उत्तर कोरिया से नकली पलकें खरीदना अमेरिकी कंपनी को पड़ा भारी, भरना पड़ा इतना जुर्माना...
Advertisement
trendingNow1495192

उत्तर कोरिया से नकली पलकें खरीदना अमेरिकी कंपनी को पड़ा भारी, भरना पड़ा इतना जुर्माना...

अमेरिकी कंपनी को उत्तर कोरिया से आईलैशेज खरीदने पर पूरे 10 लाख डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा है

उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु परिक्षण के कारण उस पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

लॉस एंजिल्सः कैलिफोर्निया की एक कंपनी ईएलएफ कॉस्मेटिक्स को कड़े प्रतिबंध झेल रहे उत्तर कोरिया के सामान से बनी नकली पलकें (आईलैशेज) खरीदना काफी मंहगा पड़ गया. दरअसल, इस अमेरिकी कंपनी को उत्तर कोरिया से आईलैशेज खरीदने पर पूरे 10 लाख डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा है. अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने साल 2012 से 2017 के बीच चीन में स्थित दो आपूर्तिकर्ताओं से नकली आईलैशेज किट की 156 खेप आयात की.

रूस का दावा, अमेरिका के साथ तय समयसीमा से पहले परमाणु संधि पर ‘कोई प्रगति’ नहीं

इन आईलैशेज को बनाने के लिए सामान उत्तर कोरिया के आपूर्तिकर्ताओं से खरीदा गया था. बता दें कंपनी पर चार करोड़ डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाया गया था, लेकिन विभाग ने छोटी मात्रा में सामान इस्तेमाल किए जाने समेत तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जुर्माना राशि कम कर दी. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर प्रतिबंध लगाए गए हैं. 

Trending news