दुनियाभर से 381 लोगों को मिली माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की मंजूरी, सबसे अधिक भारत से
Advertisement
trendingNow1530741

दुनियाभर से 381 लोगों को मिली माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की मंजूरी, सबसे अधिक भारत से

दुनिया की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट पर इस मौसम में चढ़ने के लिए भारत के करीब 80 पर्वतारोहियों को अनुमति मिली.

.(फाइल फोटो)

काठमांडो: दुनिया की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट पर इस मौसम में चढ़ने के लिए भारत के करीब 80 पर्वतारोहियों को अनुमति मिली. इस चोटी पर चढ़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 381 लोगों को मंजूरी दी गई थी. पर्यटन विभाग की निदेशक मीरा आचार्य ने बताया कि इस साल बसंत ऋतु में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिये 78 भारतीय नागरिकों को अनुमति दी गई थी. उन्हें नेपाल की तरफ से 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ने की अनुमति दी गई. आचार्य ने बताया कि इस सूची में दूसरे स्थान पर अमेरिकी नागरिक हैं. कुल 75 अमेरिकी नागरिकों को अनुमति दी गई.

उन्होंने बताया कि पूर्व में यूरोपीय पर्वतारोहियों की संख्या ज्यादा थी और बहुत कम भारतीय पर्वत पर चढ़ाई करते थे. इस साल चोटी पर करीब 600 लोग पहुंचे थे जिसमें अंतरराष्ट्रीय और नेपाल के पर्वतारोही शामिल हैं. इसमें शेरपा गाइड और पोर्टर भी शामिल हैं. नेपाल ने 14 मई को दुनिया की सर्वोच्च चोटी पर तक पहुंचने का रास्ता खोला था.

24 मई को 200 से ज्यादा पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट की दिशा में आगे बढ़ रहे थे. इस मौसम में आठ भारतीय नागरिकों की चढ़ाई के दौरान मौत हो गई. कुल 16 पर्वतारोहियों की मौत इस मौसम में हुई है. 

Trending news