अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास, कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों लोग
Advertisement
trendingNow1518459

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास, कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों लोग

इस निर्माण का निर्माण बोचासंवासी श्री अक्षर-पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था कर रही है.

अबू धाबी में मंदिर बनाने की योजना को 2015 में पीएम मोदी की देश की पहली यात्रा के दौरान स्थानीय सरकार ने मंजूरी दी थी.

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में शनिवार को पहले हिंदू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए.  इस निर्माण का निर्माण बोचासंवासी श्री अक्षर-पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था कर रही है.

इस संस्था के आध्यात्मिक प्रमुख महंत स्वामी महाराज ने करीब चार घंटे के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इसके बाद मुख्य पूजा स्थल पर पवित्र ईंटें रखी गईं.

भारतीय राजदूत ने पढ़ा पीएम मोदी का बयान
यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने इस अवसर पर खाड़ी देश को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान पढ़ा. सूरी ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा कि 130 करोड़ भारतीयों की ओर से प्रिय मित्र और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को शुभकामनाएं देना उनका सौभाग्य है.

fallback

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यह मंदिर सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों और आध्यात्मिक नैतिकता का प्रतीक होगा जो भारत तथा यूएई दोनों की साझा विरासत है.

Thousands to attend foundation stone laying ceremony of first Hindu temple in Abu Dhabi

सूरी ने कहा कि मंदिर वसुधैव कुटुम्बकम यानी पूरी दुनिया एक परिवार है, के वैदिक मूल्यों का प्रतीक है. सूरी ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा,‘मुझे यकीन है कि यह मंदिर यूएई में रहने वाले 33 लाख भारतीयों और अन्य सभी संस्कृतियों के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा.’

अबू धाबी में मंदिर बनाने की योजना को 2015 में पीएम मोदी की देश की पहली यात्रा के दौरान स्थानीय सरकार ने मंजूरी दी थी. 

Trending news