Trending Photos
काराकस: साउथ अमेरिका महाद्वीप का देश वेनेजुएला दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है जिसने 10 लाख का नोट जारी (Venezuela Introduces Ten Lakh Bolivar Note) किया है. दरअसल भीषण आर्थिक संकट के चलते वेनेजुएला को ऐसा करना पड़ा. वेनेजुएला ने शनिवार को बढ़ती महगांई से निपटने के लिए 10 लाख बोलिवर का नया नोट जारी किया.
बता दें कि हमारी सहयोगी वेबसाइट Zee 24 Taas ने वेनेजुएला (Venezuela) के सेंट्रल बैंक के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के हवाले से लिखा है कि वेनेजुएला की सेंट्रल बैंक ने तीन नए नोट जारी किए हैं. इनमें 10 लाख बोलिवर (Ten Lakh Bolivar Note) का नोट भी शामिल है.
BCV amplía Cono Monetario vigente con incorporación de tres nuevos billetes https://t.co/IppXQItxz1 #BCV pic.twitter.com/WgDavsmLob
— Banco Central de Venezuela (@BCV_ORG_VE) March 5, 2021
जान लें कि वेनेजुएला इस वक्त भयंकर आर्थिक संकट को झेल रहा है. वहां लोगों के पास दो वक्त का खाना नहीं है. बढ़ते मुद्रास्फीति (Inflation) के चलते वेनेजुएला में खाने-पीने की जरूरी चीजें भी बहुत महंगी हैं.
ये भी पढ़ें- ताजमहल और कुतुबमीनार में महिलाओं को कल मिलेगी फ्री एंट्री, अभी से बना लीजिए प्लान
कच्चे तेल से होने वाली इनकम खत्म होने, अमेरिका के प्रतिबंध और कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के कारण वेनेजुएला आर्थिक मंदी की चपेट में है. आशंका है कि साल 2021 के खत्म होने तक वेनेजुएला का आर्थिक संकट और ज्यादा गहरा जाएगा. कई लोग वेनेजुएला की हालत का जिम्मेदार वहां के सिस्टम में मौजूद भ्रष्ट्राचार को भी मानते हैं.
जान लें कि बड़ी संख्या में लोग पिछले कई साल से वेनेजुएला से पलायन कर रहे हैं. वेनेजुएला के नागरिक पड़ोसी देश ब्राजील, पेरू और इक्वाडोर में शरणार्थी की जिंदगी गुजार रहे हैं. लोग भुखमरी और आर्थिक संकट के कारण यहां से पलायन कर रहे हैं.
LIVE TV