नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ दुनिया लड़ रही है. हर देश इस महामारी को रोकने के लिए कोशिशें कर रहा है और हिंदुस्तान का अग्निपथ भी कोरोना के खिलाफ जारी है. हम पहले दिन से आपको ये बात कह रहे हैं कि आपको डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधान और जागरूक रहने की जरूरत है. और इसलिए ज़ी मीडिया आपको सबसे आसान भाषा में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए बातें बता रहा है. सबसे पहले आपको कोरोना पर 10 बड़े अपडेट से रूबरू कराते हैं.
कोरोना पर इस वक्त की 10 बड़ी ब्रेकिंग
1. भारत में कोरोना के कुल मामले 114 हुए
2. संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले 5,200 से ज्यादा लोगों की पहचान
3. स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल्स 31 मार्च तक बंद किए जाएं- स्वास्थ्य मंत्रालय
4. दिल्ली में 50 लोगों के इकट्ठे होने पर रोक
5. ईरान से 53 और भारतीयों का चौथा जत्था देश पहुंचा
6. कोरोना को लेकर विदेश मंत्रालय का कॉल सेंटर शुरू
7. यूरोपियन यूनियन, ब्रिटेन और तुर्की से आने वाले यात्रियों पर 18 मार्च से अगले आदेश तक रोक
8. अभी तक कोरोना से संक्रमित 13 मरीज ठीक हुए
9. उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती में भक्त शामिल नहीं हो सकेंगे
10. मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर को बंद किया गया
लेकिन सबसे अहम बात जो हम सभी को समझनी होगी वो ये की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बिल्कुल भी ढिलाई हमें नहीं बरतनी है क्योंकि दुनियाभर में कोरोना के मामले अचानक से तेजी से बढ़े हैं और भारत में ऐसा ना हो
इसके लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी के नियम को बहुत ही कड़ाई से पालन करना होगा.
कोरोना के खिलाफ 'सोशल डिस्टैंसिंग' ही समाधान
यात्रा: सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्राएं रद्द करें. बस, ट्रेन और हवाई जहाज का इस्तेमाल ना करें.
समारोह: किसी भी समारोह में जहां भीड़ हो, ना जाएं. मॉल, बाज़ार, थिएटर, धार्मिक स्थल से दूर रहें.
दफ़्तर: संभव हो तो घर से ही दफ़्तर का काम करें. दफ़्तर या फैक्ट्री में संक्रमण का ख़तरा ज़्यादा है.
सावधान: बात करते वक्त कम से कम 6 फीट का फासला रखें. 10 से ज़्यादा के समूह में रहने से बचें.
आपको बताते हैं कि देश में कैसे कोरोना वायरस बीते कुछ दिनों में फैला है.
इसे भी पढ़ें: Corona के संकट से निपटने को तैयार है भारत, PM मोदी ने Twitter पर किया संवाद
30 जनवरी को पहला केस सामना आया, फिर 2 दिनों तक कोई नया मामला नहीं आया. इसके बाद 02 फरवरी को 3 मामले सामने आए. इसके बाद 4 मार्च को केवल 28 मामले थे यानी 31 दिनों मे केवल ध्यान दीजिए केवल 25 मामले ही सामने आए. इसके 13 मार्च को यानी केवल 9 दिनों 53 नए मामले सामने आए और कुल 81 लोग संक्रमित हो गए. इसके बाद 2 दिनों में मामलों की संख्या बढ़कर यानी 15 मार्च तक 107 हो गया. वहीं आज 16 मार्च को कुल मामला बढ़कर 114 हो गया है. यानी आप समझ सकते हैं कि हाल के दिनों कैसे कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.
इसे भी पढ़ें: क्या आप कोरोना से बचाव के लिए भारत का महामारी अधिनियम को जानते हैं?
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना का आफत'काल'! फिल्मों, टीवी सीरियल की शूटिंग बंद