CBSE बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की तारीखों को किया ऐलान

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2020 को शुरू होगीं.बोर्ड ने मंगलवार को यह घोषणा की.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 18, 2019, 02:54 AM IST
CBSE बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की तारीखों को किया ऐलान

दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने मंगलवार को 2020 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी. बोर्ड के मुताबिक कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त होंगी जबकि कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 20 मार्च को समाप्त होंगी.

दसवीं की परीक्षाएं 20 मार्च को समाप्त होंगी

आपको बता दें कि 10 वीं की परीक्षाएं 20 मार्च को समाप्त होंगी. 26 फरवरी, बुधवार को पहला पेपर इंग्लिश कम्युनिकेशन और इंग्लिश लैग्वेज एंड लिटरेचर का होगा. 

बारहवीं की परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त होंगी

आपको बता दें कि 12 वीं की परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त होंगी. 27 फरवरी, गुरुवार को विज्ञान वर्ग के छात्रों की इंग्लिश इलेक्टिव-एन, इंग्लिश इलेक्टिव-सी, इंग्लिश कोर की परीक्षा होगी. 2019 में 10वीं की परीक्षा 07 से 29 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 02 मार्च से 02 अप्रैल तक हुई थी.

सुबह 10 बजे से शुरू होगी परीक्षा 

परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी और प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं को अलग-अलग क्लियर करना होगा. एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक सुरक्षित करने की आवश्यकता होगी. अब जब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 की तारीख को जारी कर दिया गया है, तो छात्र अपने टाइम टेबल को बना सकते हैं. 

देखें- ट्राई ने टाला इंटरनेट कनेक्ट चार्जेस खत्म करने का फैसला

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़