नई दिल्ली: अक्सर सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह के कई वीडियोज वायरल होते हैं. दूल्हा और दुल्हन (Bride Groom) शादी में सबसे ज्यादा रौनक बिखरने वाले माने जाते हैं. शादी में आने वाले सभी मेहमानों की निगाहें उनके ऊपर ही टिकी हुई होती हैं. वैसे तो आपने दूल्हा-दुल्हन के बहुत सारे वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा.
अचानक डांस करने लगा दूल्हा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन को देखते ही दूल्हा स्टेज पर जोरदार डांस करते नजर आ रहा है. सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉल में शादी में सारे मेहमान आ चुके हैं और दूल्हा अपनी दुल्हन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इसी बीच कुछ देर बाद ही दुल्हन जयमाला के लिए एंट्री करती है और फिर दुल्हन को देख दूल्हा वहीं स्टेज पर डांस करने लग जाता है.
दूल्हे के इस अंदाज पर फिदा हुए फैंस
दूल्हे के साथ-साथ दुल्हन भी डांस करने लगती है और वहां मौजूद सभी मेहमान खुश हो जाते हैं. दोनों बाद में एक-दूसरे को गले लगाते हैं. शादी के इस वीडियो को brides_special नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'शादी के दिन दूल्हे द्वारा दुल्हन का स्वागत करने से ज्यादा रोमांचक और क्या हो सकता है?'
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स वीडियो को देखकर लगातार अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहे दूल्हा और दुल्हन के अंदाज पर कोई भी फिदा हो सकता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस पोस्ट को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: ऋतिक रोशन की इस हरकत ने किया लोगों को हैरान, मिस्ट्री गर्ल के साथ आए नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.