नई दिल्ली: एक शादी समारोह में जीजा से मजाक करने का सालियों (Jija Sali Video) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में जीजा-साली के बीच जो मजाक हो रहा है, वह बेहद मजेदार है. यही वजह है कि इस संवाद को सुनकर आप भी मुस्कुराने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं लोग
इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सालियां द्वार पहुंचे दूल्हे और बारातियों से कुछ बात कर रही है, जिसे सुनकर वहां आस-पास खड़े लोग भी हंसने के लिए मजबूर हो जाते हैं. इस मजेदार वीडियो को करीब 5 दिन पहले शेयर किया गया था, जिसके बाद अब तक इस वीडियो को करीब 26 हजार बार देखा जा चुका है. इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है.
सालियां मजाक करते हुए पूछती हैं कि 'आप यहां आए किसलिए हैं'
दरअसल, दूल्हा अपने परिवार के साथ दूल्हन को लेने के लिए उसके घर पहुंचे थे. इस दौरान जैसे ही दूल्हा अपने परिवार के साथ बारात वेन्यू हॉल में प्रवेश करते इससे पहले ही सालियों ने उन्हें बाहर रोक लिया. इसके बाद जीजा व सालियों के बीच जो संवाद शुरू हुआ. इस दौरान बारातियों से सालियां मजाक करते हुए पूछती हैं कि आप यहां आए किसलिए हैं.
दूल्हे ने सालियों के दिया मजेदार जवाब
सालियों के इस सवाल पर जवाब देते हुए दूल्हा भी मजेदार जवाब देते हुए कहता है कि आपने बुलाया इसलिए. फिर सालियां पूछती हैं कि क्या काम है बताइए, तब लड़का कहता है कि लेके जाने के लिए आए हैं. यह संवाद यहीं नहीं रूकता है बल्कि आगे सालियां कहती हैं कि पहले मुस्कुरा कर दिखाएं.
जब दूल्हे के पिता को देना पड़ा जवाब
वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके बाद दूल्हा और उसके परिवार के साथ पूरी बारात मुस्कुराने लगती है. इसके बाद फिर दूल्हे की सालियां मजाक करते हुए कायदे आजम दिखाने के लिए कहतीं हैं, इसपर दूल्हे के पिता आगे आ गए और उन्होंने जेब से ‘मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर’ दिखा दी. मालूम हो कि जिन्ना को पाकिस्तान के महान नेता हैं और पाकिस्तान के लोग काफी इज्जत से उनका नाम लेते हैं.
ये भी पढ़ें- एक ऐसी मां जो हाथ नहीं होने पर भी ऐसे रखती हैं परिवार का ध्यान, देखें भावुक करने वाला वीडियो
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.