Bihar AYUSH NEET UG 2024: कल जारी होगी सीटों की ल‍िस्‍ट, यहां रखें नजर
Advertisement
trendingNow12431265

Bihar AYUSH NEET UG 2024: कल जारी होगी सीटों की ल‍िस्‍ट, यहां रखें नजर

Bihar AYUSH NEET 2024 Counselling: सीट अलॉटमेंट के बाद उम्‍मीदवारों को अपने दस्तावेज के साथ 18 सितंबर तक संस्थान में उपस्थित होना होगा.

 

Bihar AYUSH NEET UG 2024: कल जारी होगी सीटों की ल‍िस्‍ट, यहां रखें नजर

Bihar AYUSH NEET 2024: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) कल 16 सितंबर को बिहार आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) 2024 काउंसलिंग के सीट आवंटन परिणाम की घोषणा करेगा. बिहार NEET UG काउंसलिंग 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवार bceceboard.bihar.gov.in पर सीट आवंटन की जांच कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : UPSC को क्‍यों कहा जाता है देश का सबसे मुश्‍क‍िल एग्‍जाम? ये हैं वो 7 वजहें

उम्मीदवारों को लॉग इन करने और बिहार आयुष NEET UG सीट आवंटन आदेश 2024 डाउनलोड करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. आवंटन आदेश डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है. बिहार आयुष NEET UG 2024 में सीट हासिल करने वाले उम्मीदवारों को 17 से 18 सितंबर तक दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा.

यह भी पढ़ें : भारत के ये 10 शहर पढ़ाई के लिए हैं Best

जो अभ्यर्थी आवंटित संस्थान से संतुष्ट नहीं हैं, वे 18 सितंबर तक अपने लॉग-इन डैशबोर्ड के माध्यम से अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, राउंड 2 प्रोविजनल सीट आवंटन परिणाम 27 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा. राउंड 2 के लिए आवंटन आदेश 27 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच डाउनलोड किया जा सकता है. राउंड 2 के लिए दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक होने वाली है. 

यह भी पढ़ें : दुन‍िया की 10 सबसे धनी औरतें 

Bihar AYUSH NEET Counselling 2024: सीट का बंटवारा 

बोर्ड, बिहार आयुष नीट यूजी 2024 काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित करेगा: राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और खाली सीटों के लिए स्ट्रे राउंड. उम्मीदवार सरकारी संस्थानों में उपलब्ध सीटों की संख्या की जांच करने के लिए नीचे देख सकते हैं. 

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, पटना - 125 
राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल, बेगुसराय - 38 
आरबीटीएस सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर - 75 
सरकारी तिब्बी कॉलेज, पटना - 125

Trending news