Nalanda News: नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके के गोगड़ीपर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में एक 50 वर्षीय भगत की चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई है.
Trending Photos
Nalanda: बिहार के नालंदा में अंधविश्वास (Superstition) की वजह से एक बेहद खौफनाक घटना घटी है. दरअसल, नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके के गोगड़ीपर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में एक 50 वर्षीय भगत की चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई है.
इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि गांव के ही लाल बहादुर पासवान का 5 वर्षीय पुत्र गोविंदा कुमार कई दिनों से बुखार से पीड़ित था, जिसके बाद गांव के ही छोटेलाल पंडित को गोविंदा कुमार के परिजनों के द्वारा झाड़-फूंक करने के लिए घर पर बुलाया गया.
इसके बाद छोटे लाल पंडित के द्वारा बच्चे की झाड़-फूंक की गई ताकि बच्चा ठीक हो जाए लेकिन इसके ठीक कुछ घंटों बाद ही बच्चे गोविंद कुमार की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने छोटे लाल पंडित के ऊपर ही बच्चे के ऊपर झाड़-फूंक के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया और मारपीट करने लगे.
ये भी पढ़ें- नालंदा में रहस्यमयी तरह से एक ही घर की 3 बच्चियां गायब, तफ्तीश में जुटी पुलिस
दो दिन पूर्व में ही पंचायत बुलाकर इस मामले का को रफा-दफा किया गया
इस घटना की सूचना तत्काल स्थानीय मुखिया को दी गई, जिसके बाद दो दिन पूर्व में ही पंचायत बुलाकर इस मामले का को रफा-दफा कर दिया गया था. इसके बावजूद बुधवार की अहले सुबह छोटे लाल पंडित शौच के लिए खेतों की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान चार की संख्या में पूर्व से घात लगाए लोगों ने जैसे ही छोटे लाल पंडित को देखा तो उसके ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया.
चार लोगों ने पंडित को दौड़ा-दौड़ा कर चाकुओं से गोद कर मार डाला
जानकारी के अनुसार, क्रूरता की हदों को पार करते हुए चार लोगों ने पंडित को दौड़ा-दौड़ा कर चाकुओं से गोद कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान पंडित जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता रहा लेकिन उसे कोई भी बचा नहीं सका. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
(इनपुट- दीपक विश्वकर्मा)