JDU और BJP के बीच विवाद के बीच JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) NDA इकलौते नेता हैं और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.
Trending Photos
Patna: JDU और BJP के बीच विवाद के बीच JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) NDA इकलौते नेता हैं और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.
उन्होंने आगे कहा, 'विभिन्न दलों के इतने नेता विचार कर रहे हैं कि नीतीश कुमार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकते हैं. मेरा मानना है कि देश में कोई ताकत नहीं है, जो उन्हें अगले पांच वर्षों तक बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में सरकार चलाने से रोक सकती है. उनका कार्यकाल समाप्त होने से एक घंटे पहले भी उन्हें हटाया भी नहीं जा सकता.
कुशवाहा का यह बयान ऐसे समय आया है जब भाजपा के कई नेताओं ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने राजनीतिक मजबूरियों के चलते नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. बीजेपी के मंत्री सम्राट चौधरी ने खुलकर कहा है कि उनकी पार्टी के पास 74 और जेडीयू के पास 43 सीटें हैं, फिर भी बीजेपी ने नीतीश कुमार को शीर्ष पद दिया है.
बता दें कि बिहार में सत्ताधारी दल जदयू (JDU) के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पीएम मैटेरियल बताया था. दरअसल, कुशवाहा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बाद देश में कोई पीएम मैटेरियल हैं तो वह सीएम नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उनके बाद कोई अच्छा पीएम उम्मीदवार हैं, तो वह सीएम नीतीश कुमार हैं.
'