Bihar Transfer News: बिहार के 5 जिलों में नए DEO की तैनाती, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2425992

Bihar Transfer News: बिहार के 5 जिलों में नए DEO की तैनाती, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना

Bihar Transfer Posting: बिहार के 5 जिलों में नए डीईओ तैनात किए गए हैं. शिक्षा विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी. इसमें बक्सर, सिवान, गोपालगंज, खगिड़या और किशनगंज जिले शामिल हैं.

बिहार के पांच जिलों में नए डीईओ की नियुक्ति (File Photo)

Bihar Transfer: बिहार में कई जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारीयों का तबादला हुआ है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार के 5 जिलों में नए जिला शिक्षा पदाधिकारी की तैनाती की गई है. बक्सर, सिवान, किशनगंज, खगड़िया और गोपालगंज में नए जिला शिक्षा पदाधिकारी तैनात हुई है. 

जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया

पश्चिमी चम्पारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार को गोपालगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. शिवहर में प्रतिनियुक्त नासिर हुसैन को किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. कैमूर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय को बक्सर के जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में और रोहतास के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह को सिवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

​यह भी पढ़ें:ये सेल्फी क्या है? जिसके लिए लोग जान दांव पर लगा देते हैं, पटना में युवक की मौत

स्थानांतरण भत्ता नहीं दिया जाएगा

रोहतास के एक अन्य अधिकारी अमरेन्द्र कुमार गोण्ड को खगड़िया के जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा औरंगाबाद की कार्यक्रम पदाधिकारी गार्गी कुमारी को उनके आवेदन के अनुसार, Spouse Ground के तहत पश्चिमी चम्पारण के कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. हालांकि उन्हें स्थानांतरण भत्ता नहीं दिया जाएगा.

रिपोर्ट: निषेद

यह भी पढ़ें:NDA को टेंशन देने की तैयारी में चिराग!बिहार के सभी जिलों में हिस्सेदारी मांगेगी LJPR

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news