अब संबलपुर तक जाएगी मौर्या एक्सप्रेस, टाइमिंग में हुआ बदलाव, यहां जानें पूरी अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2145941

अब संबलपुर तक जाएगी मौर्या एक्सप्रेस, टाइमिंग में हुआ बदलाव, यहां जानें पूरी अपडेट

Indian Railway News In Hindi: बिहार के लोगों के लिए एक खबरी है.  मौर्या एक्सप्रेस के समय में बदलाव हुआ है. हालांकि सीवान स्टेशन के यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ट्रेन का टाइम टाइम हटिया से संबलपुर स्टेशन के बीच बदला गया है.

(फाइल फोटो)

Siwan: Indian Railway News In Hindi: बिहार के लोगों के लिए एक खबरी है.  मौर्या एक्सप्रेस के समय में बदलाव हुआ है. हालांकि सीवान स्टेशन के यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ट्रेन का टाइम टाइम हटिया से संबलपुर स्टेशन के बीच बदला गया है. पहले मौर्या एक्सप्रेस गोरखपुर से हटिया जाती थी, लेकिन अब इसका विस्तार संबलपुर तक कर दिया गया है. 

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या-15028/15027 मौर्या एक्सप्रेस यानी गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का फेरा संबलपुर बढ़ाने का फैसला किया गया है. इस वजह से कई स्टेशनों पर इसके पहुंचने के समय में बदलाव हुआ है. मौर्या एक्सप्रेस के  हटिया, राउरकेला, झारसुगुडा, रेंगाली और संबलपुर स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया है.

जानें क्या होगी नई टाइमिंग 

उन्होंने टाइमिंग को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इस विस्तार के बाद 15028 गोरखपुर-हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस, हटिया स्टेशन पर 07.25 बजे पहुंचकर 07.35 बजे चलेगी.  ये ट्रेन राउरकेला स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंचेगी और 10.58 बजे चलेगी, झारसुगुडा स्टेशन पर ट्रेन का आगमन 13.25 बजे होगा, जबकि प्रस्थान 13.30 बजे और रेंगाली स्टेशन पर 13.55 बजे पहुंचकर 13.57 बजे रवाना होकर संबलपुर दोपहर 14.40 बजे पहुंच जाएगी. वापसी में 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार संबलपुर से 09.20 बजे रवाना चलेगी. इसके बाद ट्रेन रेंगाली, झारसुगुडा, राउरकेला स्टेशनों पर रुकते हुए हटिया स्टेशन पर 16.40 बजे पहुंच जाएगी. यहां 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन 16.50 बजे रवाना हो जाएगी.

इस समय सिवान पहुचेंगी ट्रेन 

ट्रेन गोरखपुर से चलने के बाद सीवान जंक्शन पर सुबह 9:50 पर पहुंचती है. वहीं, 15027 मौर्या एक्सप्रेस के सीवान जंक्शन पर दोपहर 1 बजे पहुंचती हैं.

Trending news