Hostel Girls Video Leak: वीडियो लीक मामले में पंजाब के डीआईजी ने प्रदर्शनकारी छात्रों से की बात, बताया कहां रह गई थी कमी
Advertisement
trendingNow11357643

Hostel Girls Video Leak: वीडियो लीक मामले में पंजाब के डीआईजी ने प्रदर्शनकारी छात्रों से की बात, बताया कहां रह गई थी कमी

Chandigarh University Leak Video Row: प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि छात्रा ने हॉस्टल के बाथरूम में अन्य छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाए. बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. 

Hostel Girls Video Leak: वीडियो लीक मामले में पंजाब के डीआईजी ने प्रदर्शनकारी छात्रों से की बात, बताया कहां रह गई थी कमी

Chandigarh University Viral Video: वीडियो लीक मामले को लेकर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन जारी है. इस बीच डीआईजी जीएस भुल्लर ने इस मामले पर रविवार रात प्रदर्शनकारी छात्रों से बात की और कहा कि कानून का पालन किया जा रहा है. डीआईजी भुल्लर ने कहा, 'हम आपसे बात करते रहेंगे, विश्वास होना जरूरी है.'

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में भुल्लर ने कहा कि पहले संवादहीनता थी, पुलिस उसे मिटाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, 'मुद्दा यह था कि संवाद नहीं हो रहा था. हम बार-बार सफाई दे रहे हैं. हम छात्रों को यकीन दिला रहे हैं कि कानून का पालन किया जा रहा है और सभी कानूनी प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी हैं.' वहीं मोहाली के डिप्टी कमिश्नर अमित तलवार ने बताया कि आत्महत्या की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, 'सुसाइड की अब तक कोई जानकारी नहीं है. यह अफवाह थी. हमें किसी ने यह जानकारी नहीं दी कि किसी ने सुसाइड किया है.

उन्होंने कहा कि हमने आरोपी सनी मेहता को गिरफ्तार किया है. वह शिमला जिले के रोहरू सब-डिविजन के तहत आने वाले एक गांव से है. जबकि एक 31 साल के शख्स रंकज वर्मा को हिरासत में लिया गया है. दोनों ही आरोपियों को शिमला की एसपी डॉ मोनिका की टीम ने धर-दबोचा और उन्हें पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया. सनी मेहता पर आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने कहा, 'यह मामला एक छात्रा द्वारा वीडियोज बनाकर बाद में वायरल कर देने से जुड़ा है.'

उन्होंने कहा, 'अगर अब तक की घटनाओं को देखें, तो हमारी जांच में पता चला है कि वीडियो केवल उसका ही था. इसके अलावा, किसी अन्य (छात्रा) का कोई वीडियो नहीं है.' प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि छात्रा ने हॉस्टल के बाथरूम में अन्य छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाए. बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. प्रदर्शनकारी छात्रों का यह भी दावा है कि जब वीडियोज वायरल हो गए तो हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने इस दावे को झूठा बताया है. 

घटना का वीडियो हो रहा वायरल

इस मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वार्डन को एक छात्रा से पूछताछ करते देखा जा सकता है. इसमें वह कह रही है, 'तुमसे किसने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कहा?..तुमको निलंबित कर दिया जाएगा'. फिर वार्डन वहां मौजूद कुछ अन्य छात्राओं की ओर इशारा करते हुए दिखाई देती है और उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'क्या इन लड़कियों की इज्जत नहीं है? तुमने किसके कहने पर ऐसा किया? तुमको इसे बनाने के लिए किसने कहा?'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news