हिमाचल प्रदेश : हिमस्खलन के 5 दिन बाद भी लापता पांच जवानों का नहीं मिला सुराग
Advertisement
trendingNow1501922

हिमाचल प्रदेश : हिमस्खलन के 5 दिन बाद भी लापता पांच जवानों का नहीं मिला सुराग

बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे राज्य के किन्नौर जिले में शिपकी ला सीमा चौकी के पास यह घटना हुई थी.

सोमवार की सुबह सात बजे राहत एवं बचाव अभियान फिर शुरू किया गया है. (फोटो साभारः ट्विटर)

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर स्थित शिपकी ला सीमा चौकी के पास गत बुधवार को हुई हिमस्खलन की घटना में लापता हुए थल सेना के पांच जवानों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे राज्य के किन्नौर जिले में शिपकी ला सीमा चौकी के पास यह घटना हुई थी. इसमें सेना की 7 जेएके राइफल्स के छह जवान (हिमाचल प्रदेश से चार, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर से एक - एक) हिमस्खलन होने से बर्फ में दब हो गए थे.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ हिमपात की संभावना

हवलदार राकेश कुमार का पार्थिव शरीर उसी दिन बरामद कर लिया गया था जबकि पांच अन्य का अब भी कोई अता-पता नहीं है. एक जिला अधिकारी ने बताया कि लापता जवानों का पता लगाने के लिए एक अभियान जारी है.किन्नौर जिले की जन संपर्क अधिकारी ममता नेगी ने बताया कि पूह में मौसम साफ है लेकिन घटनास्थल के निकट आसमान में बादल छाये हुए है.

इंदिरा गांधी की इमरजेंसी से कैसे अलग हैं अमेरिका की 59 इमरजेंसी

उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह सात बजे राहत एवं बचाव अभियान फिर शुरू किया गया है. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना की पश्चिमी कमान राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रही है.

(इनपुट भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news