इंदिरा गांधी की इमरजेंसी से कैसे अलग हैं अमेरिका की 59 इमरजेंसी
topStories1hindi501897

इंदिरा गांधी की इमरजेंसी से कैसे अलग हैं अमेरिका की 59 इमरजेंसी

हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश में इमरजेंसी लगाई है जो वहां की 59वीं इमरजेंसी है. वहीं भारत में एक ही इमरजेंसी की चर्चा होती है जो  इंदिरा गांधी ने लगाई थी. 

इंदिरा गांधी की इमरजेंसी से कैसे अलग हैं अमेरिका की 59 इमरजेंसी

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका में इन दिनों आपातकाल की चर्चा है. मामला ताजा है, मौजूदा है. 15 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश में आपातकाल लगा दिया. यह संकट राजनैतिक के साथ ही संवैधानिक भी है. अमेरिका में आपातकाल कोई नई बात नहीं हैं. खुद ट्रंप का यह चौथा आपातकाल है. जबकि भारत जैसे देश में 1975 के बाद से एक ही इमरजेंसी की चर्चा होती है. भारत में इमरजेंसी का एक ही मतलब है. 


लाइव टीवी

Trending news