शत्रुघ्न सिन्हा बोले, 'मैंने तमाम हरकतें कीं, लेकिन मेरा नाम मीटू आंदोलन में नहीं आया'
Advertisement
trendingNow1496653

शत्रुघ्न सिन्हा बोले, 'मैंने तमाम हरकतें कीं, लेकिन मेरा नाम मीटू आंदोलन में नहीं आया'

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि आज के समय में तमाम हरकतें करने के बावजूद मेरा नाम मीटू आंदोलन में नहीं आया. इ

फाइल फोटो

मुंबई : दिग्गज अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को कहा कि हर सफल व्यक्ति के पतन के पीछे एक महिला है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मीटू आंदोलन का मजाक नहीं बना रहे हैं और उनकी टिप्पणियों को सही भाव में लिया जाना चाहिए.

लेखक ध्रुव सोमानी की पुस्तक ‘ए टच ऑफ एविल’ के विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘आज मीटू का समय है और कहने में कोई शर्म या संकोच नहीं होना चाहिए कि सफल व्यक्ति के पतन के पीछे महिला है. मैंने इस आंदोलन में जो देखा है उसमें सफल पुरुषों की परेशानियों और बदनामी के पीछे ज्यादातर महिलाएं हैं.’’

ये भी पढ़ें- पटना साहिब लोकससभा सीट : शत्रुघ्न सिन्हा के लिए आसान नहीं है 2019 की राह

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि आज के समय में तमाम हरकतें करने के बावजूद मेरा नाम मीटू आंदोलन में नहीं आया. इसलिए, मैं अपनी पत्नी को सुनता हूं और कभी-कभार उसकी आड़ लेता हूं ताकि कुछ न हो तो भी मैं दिखा सकूं कि ‘मैं खुशहाल शादीशुदा हूं, मेरा जीवन अच्छा है.’’

fallback

सिन्हा ने कहा उनकी पत्नी पूनम एक ‘देवी’ हैं और उनका ‘सबकुछ’ है. उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि अगर कोई मेरे बारे में कुछ कहना चाहता है तो कृपया नहीं कहें.’’

ये भी पढ़ें- तेजप्रताप ने शत्रुघ्न सिन्हा को दिया RJD ज्वाइन करने का न्यौता, कहा- हमारे जनता दरबार में आ जाएं

पिछले साल हिन्दी फिल्म जगत में मीटू आंदोलन का प्रभाव रहा और यौन उत्पीड़न एवं बलात्कार की खौफनाक कहानियों के साथ कई महिलाएं सामने आई थी.

Trending news