MP News: देश भर में MP का जलवा; नीति आयोग की इस रिपोर्ट में रहा फ्रंट रनर स्टेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2334166

MP News: देश भर में MP का जलवा; नीति आयोग की इस रिपोर्ट में रहा फ्रंट रनर स्टेट

MP News: नीति आयोग द्वारा जारी हुई एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश फ्रंट रनर राज्य बनकर सामने आया है. बता दें कि इन क्षेत्रों में एमपी का अच्छा स्थान रहा है. 

MP News: देश भर में MP का जलवा; नीति आयोग की इस रिपोर्ट में रहा फ्रंट रनर स्टेट

MP News: मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 में एमपी फ्रंट रनर राज्य बनकर सामने आया है. इस रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश ने गरीबी हटाने में (67), साफ पीने का पानी उपलब्ध कराने में (87), स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने में (90), शहरी विकास (86), शांति-न्याय के संस्थानों की स्थापना में (73) अंक हासिल करके शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा जानिए एमपी किन क्षेत्रों में अग्रणी रहा है. 

नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट 
नीति आयोग ने एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 की रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में मध्य प्रदेश फ्रंट रनर राज्य बनकर उभरकर सामने आया है. 
रिपोर्ट के अनुसार गरीबी हटाने में (67), साफ पीने का पानी उपलब्ध कराने में (87), स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने में (90), शहरी विकास (86), शांति-न्याय के संस्थानों की स्थापना में (73) शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा सूचकांक के अनुसार मध्य प्रदेश ने 1.36 करोड़ व्यक्तियों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकाला है. 

साथ ही साथ बता दें कि प्रदेश में 97.87% लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कवरेज मिल रहा है. प्रदेश में जन्म के समय लिंगानुपात 950 के लक्ष्य के विरुद्ध 956 है, प्रदेश के शत प्रतिशत घरों में बिजली पहुंच गई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री जन धन योजना में महिला खाताधारकों का प्रतिशत 50% लक्ष्य के विरुद्ध 55.57% है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों से जुड़ी लक्षित बस्तियों का प्रतिशत 99.98% है.  इस रिपोर्ट में उत्तराखंड और केरल 79 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य बने हैं, इनके बाद तमिलनाडु (78) और गोवा (77) का नंबर है. जबकि बिहार (57), झारखंड (62) और नागालैंड (63) इस साल के सूचकांक में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य रहे हैं. 

SDG इंडिया इंडेक्स 2023-24 में मध्य प्रदेश के सतत विकास लक्ष्यों में लक्ष्यवार अंक लिस्ट

गरीबी उन्मूलन-67
भुखमरी उन्मूलन-48
अच्छा स्वास्थ्य और जीवन स्तर-56
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-49
लैंगिक समानता-48
साफ पानी और स्वच्छता-87
सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा-90
अच्छा काम और आर्थिक विकास-64
उद्योग, नवाचार और आधोसंरचना विकास-39
असमानता में कमी-54
सतत शहरी और सामुदायिक विकास-86
जिम्मेदारी के साथ उपभोग और उत्पादन-92
जलवायु परिवर्तन-63
भूमि पर जीवन-90
शांति और न्याय के लिए संस्थान-73

(भोपाल से आकाश द्विवेदी की रिपोर्ट)

Trending news