जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध की दोगुनी होगी क्षमता, 1950 करोड़ का प्लान तैयार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2296507

जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध की दोगुनी होगी क्षमता, 1950 करोड़ का प्लान तैयार

Jaipur News: बीसलपुर बांध की क्षमता 10 हजार लाख लीटर से बढ़कर 20 हजार लाख लीटर होगी. PHED जयपुर, अजमेर, टोंक की प्यास बुझाने के लिए 2054 तक बांध में कुआं बनाएगा. फिलहाल तीनों जिलों को 1000 MLD पानी की सप्लाई बांध से की जा रही है, लेकिन भविष्य में प्रोजेक्ट के पूरा होने पर क्षमता दोगुनी होगी. 

bisalpur dam

Rajasthan News: जयपुर, अजमेर, टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से पेयजल क्षमता दोगुनी होगी. 2054 की आबादी को ध्यान में रखते हुए बीसलपुर बांध में नया इनटेक वेल यानी कुआं बनाया जाएगा, जिसकी क्षमता 100 लाख लीटर की होगी. फिलहाल अजमेर, जयपुर और टोंक को 10 हजार लाख लीटर की सप्लाई बांध से की जा रही है, लेकिन इनटेक वेल बनने से दोनों इनटेक वेल की क्षमता 20 हजार लाख लीटर होगी. यह कुंआ बीसलपुर मंदिर के पास बांध में बनााया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी यानी जायका से सरकार लोन लेगी. इस प्रोजेक्ट पर 1950 करोड़ खर्च होंगे. 

बीसलपुर से सुरजपुरा तक बिछाई जाएगी पाइप लाइन 
प्रोजेक्ट की स्वीकृति में 12 से 15 महीने का वक्त लगेगा. अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने जयपुर का प्रस्ताव मुख्य अभियंता शहरी राकेश लुहाडिया को भेजा है. अजमेर का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका था, लेकिन अब उस प्रोजेक्ट को भी इसी में शामिल कर लिया है. बीसलपुर बांध से 1000 MLD की बजाय भविष्य में 2000 MLD पानी मिल पाएगा. इस प्रोजेक्ट में 8 किलोमीटर की पाइप लाइन बीसलपुर से सुरजपुरा तक बिछाई जाएगी. ये प्लान इसलिए बनाया जा रहा है क्योंकि हर गर्मी में जल संकट की स्थिति उत्पन्न होती है. जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी कहते है कि अबकी बार यदि मानसून अच्छा नहीं आया, तो आने वाले दिनों में जल संकट की स्थिति होगी. इसलिए ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जलदाय विभाग इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है.

बीसलपुर से 11.6 टीएमसी पानी अतिरिक्त मिल पाएगा
पार्वती-कालीसिंध चंबल प्रोजेक्ट पूरा होने पर बीसलपुर से 11.6 टीएमसी पानी अतिरिक्त मिल पाएगा. हालांकि, अभी 1 करोड़ 5 लाख आबादी को 1434 MLD पानी की आवश्यकता है, लेकिन 1000 MLD भी पानी मिल पा रहा है. 2054 तक 1 करोड़ 53 लाख की आबादी को 2134 MLD तक पानी की डिमांड होगी. फिलहाल, बीसलपुर 14 कस्बे और 3310 गांवों की प्यास बुझा रहा है. बांध में नया वेल बनने पर जयपुर को 1188 MLD, टीएम 1,2 को 229 MLD और अजमेर को 571 MLD पानी मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- दो सहेलियों के बीच लव कनेक्शन, समलैंगिक विवाह की पुलिस से लगा रही गुहार

Trending news