Rajasthan live News: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की ADG वीके सिंह से हुई मुलाकात,जानिए कया बोलें मीणा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2350437

Rajasthan live News: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की ADG वीके सिंह से हुई मुलाकात,जानिए कया बोलें मीणा

Rajasthan live News, 24 july 2024: राजस्थान में आज का दिन बेहद खास है. सीएम भजनलाल शर्मा आज दिल्ली जाएंगे. जयपुर शहर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल रहेगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

 

Rajasthan live News: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की ADG वीके सिंह से हुई मुलाकात,जानिए कया बोलें मीणा
LIVE Blog

Rajasthan live News, 24 july 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली जाएंगे. दोपहर 1:30 बजे जयपुर से रवानगी का कार्यक्रम है. वहां वह लोकसभा जाएंगे. केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ ने हड़ताल का ऐलान किया है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

 

24 July 2024
17:45 PM

Rajasthan live News:
रोडवेज ईडीटी डॉ. ज्योति चौहान के प्रयास लाए रंग. डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया समाधान पोर्टल का लोकार्पण. ईडीटी डॉ. ज्योति चौहान के स्तर से की गई तैयारी. पिछले कई महीनों से की गई थी पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी. आज डिप्टी सीएम ने रोडवेज मुख्यालय पर किया पोर्टल का लोकार्पण. पोर्टल के माध्यम से यात्रियों की शिकायतों का होगा त्वरित समाधान. पोर्टल के माध्यम से टिकट धारक यात्रियों को मिलेगी सुविधा. बिना कार्यालय आए शिकायत दर्ज करवाने की सुविधा. शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया में आएगी अधिक पारदर्शिता.

17:26 PM

Rajasthan live News:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर 
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से कर रहे है मुलाकात, नई दिल्ली अकबर रोड़ स्थित आवास पर कर रहे है मुलाकात, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हैं प्रहलाद जोशी.

17:20 PM

Rajasthan live News:
जमवारामगढ़ BCMHO जमवारामगढ़ डा.मनोज मीणा को मिला सम्मान, जिला स्तरीय सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित, वर्ष 2023-24 में परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित, सीएमएचओ रवि शेखावत ने मीणा को किया सम्मानित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम द्वारा कार्यक्रम आयोजित.

17:04 PM

Rajasthan live News:
मुख्यमंत्री भजनलाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के आवास पर.

 

16:51 PM

Rajasthan live News:
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की ADG वीके सिंह से मुलाकात हुई पूरी
मीडिया से मुखातिब होते हुए बोले डॉ.किरोड़ी लाल मीणा 
पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार भूपेंद्र सारण से
SOG के एक इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने हड़पी राशि
इंस्पेक्टर मोहन लाल पोसवाल पर लगाए 64 लाख रुपए हड़पने के आरोप
कई प्रकरणों में फंसाने और मारपीट करने की धमकी दे राशि हड़पने के लगाए आरोप
इसके साथ ही डीपी जरौली और शिव सिंह को गिरफ्तार करने की भी की मांग

 

16:30 PM

Rajasthan live News:
10478 चलती ट्रेन से युवक गिरा, ट्रेन से गिरने से युवक की मौत, सूचना पर रोहट थाना पुलिस, GRP व RPF के अधिकारी पहुंचे मौके पर, जोधपुर से बंगलौर जा रही यात्री ट्रेन से गिरा था युवक, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस, मृतक युवक के शव को रखवाया पाली स्थित बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में, रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ रेलवे फाटक के निकट की है घटना

16:20 PM

Rajasthan live News:

मुख्यमंत्री हुए संसद भवन से रवाना

16:14 PM

Rajasthan live News: 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर, केंद्रीय मंत्री सी आर पाटील से कर रहे है मुलाकात, संसद भवन में पाटील के कक्ष में कर रहे है मुलाकात, राज्य में जल के मामले को लेकर होगी चर्चा..

16:06 PM

Rajasthan live News: 
जयपुर द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला, ED ने आरोपी अनीता मीणा को किया गिरफ्तार, जयपुर विशेष न्यायालय में अनीता मीणा को किया पेश, कोर्ट ने अनीता मीणा को दो दिन के रिमांड पर भेजा.

14:55 PM

Rajasthan live News: 
अनुदान मांगों पर पक्ष विपक्ष की बहस शुरू

14:25 PM

Rajasthan live News:
अलीगढ़ में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का मामला, तीन घंटों से चल रही पक्के निर्माण ध्वस्त करने की कार्यवाही, उच्च न्यायालय के आदेश पर हो रही है कार्यवाही, उखलाना ग्राम पंचायत तन की है सरकारी भूमि, एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा, डीएसपी सालेह मोहम्मद, अलीगढ़ तहसीलदार देवेन्द्र राव, उनियारा तहसीलदार कैलाश मीणा, उखलाना सरपंच सरोज मीणा सहित प्रशासनिक अमला मौजूद

14:20 PM

Rajasthan live News: आंगनबाड़ी कार्मिकों के प्रर्दशन मामला

आंगनबाड़ी कार्मिकों ने सरकार को दी चेताचनी कहा—सरकार हमारी 5 सूत्री मांगे करे पूरी नहीं तो और उग्र होगा आंदोलन आंगनबाड़ी ​कर्मियों को नियमित करने मानदेय बढ़ाने,शैक्षिक कलेण्डर के अनुसार अवकाश देने सेवानिवृत होने पर एकमुश्त राशि देने की मांग महिला बाल विकास एकीकृत संघ की प्रदेशाध्यक्ष मधुबाला शर्मा ने दी जानकारी

13:24 PM

Rajasthan live News: विधानसभा में सदस्यों के व्यवहार से विधानसभा अध्यक्ष व्यथित, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदस्यों की ट्रेनिंग के लिए सलाह दी. सदन में सदस्यों के आचार व्यवहार को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष को सदस्यों को दो दिवसीय ट्रेनिंग का सुझाव दिया. स्पीकर देवनानी ने संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष को अपने-अपने प्रशिक्षण वर्ग लगाने का सुझाव दिया. कहा- कार्यवाही के बीच कोई किधर से आ रहा है कोई किधर जा रहा है नियमों की जानकारी नहीं है. प्रशिक्षण वर्ग में नियमावली भी याद करवाए. नियमों के साथ पूरी नियमावली की जानकारी दी जाए. जो प्रशिक्षण वर्ग में नहीं आए इनको सदन में बोलने नहीं दिया जाए. 

13:21 PM

Rajasthan live News: डॉ किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर SOG ऑफिस जाएंगे. किरोड़ीलाल मीणा दोपहर दो बजे SOG ऑफिस घाटगेट जाएंगे. पेपर लीक प्रकरण में दस्तावेज और साक्ष्य देंगे. 

13:11 PM

Rajasthan live News: बजट सौगातों के लिए कोटा दक्षिण के लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया. कोटा दक्षिण एमएलए संदीप शर्मा और जनप्रतिनिधि मंडल ने भजनलाल शर्मा का स्वागत किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद जताया. 

13:09 PM

Rajasthan live News: सोशल मीडिया पर अजमेर में ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जीआरपी SP राम मूर्ति जोशी ने सतर्कता बधाई. रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और RPF की गस्त बढ़ाई. सभी आने जाने वाली ट्रेनों में चेकिंग की जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम के एक ग्रुप में धमकी भरा संदेश आया. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किए गए. इस बीच जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू की.

 

12:59 PM

Rajasthan live News: गोतस्करों की फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत

 

 

11:48 AM

Rajasthan live News: आयुर्वेदिक-होम्योपैथिक चिकित्सालयों के जीर्ण-शीर्ण होने का मामला

 

09:19 AM

Rajasthan live News: Didwana के परबतसर क्षेत्र के गांगवा में देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा. ट्रेलर और पिकअप में हुई भिड़ंत, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, पिकअप ड्राइवर नहीं निकल पाया गाड़ी से बाहर, पिकअप ड्राइवर की जिंदा जलने से हुई मौत, ट्रेलर ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, सूचना के बाद मौके पर पहुंची परबतसर थाना पुलिस, दमकल की मदद से पाया गया आग पर काबू.

 

08:33 AM

Rajasthan live News: Jaipur : राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर

08:33 AM

Rajasthan live News: एसआई भर्ती परीक्षा 2021 मामला
पेपर लीक करने वाले आरोपी ओमप्रकाश ने किए कईं खुलासे
14,15 सितंबर 2021 को खरीदा था पेपर
पेपर लीक में 2 दिन में 2.5 करोड़ रुपए कमाकर बना नकल माफिया
बीएसएप में जवान था ओमप्रकाश
अफीम तस्करी में कमाई देख छोड़ दी थी नौकरी
फिर पेपर लीक कर कमाए रुपए
वहीं पेपर खरीदने वालों की लिस्ट बनाकर एसओजी करेगी जांच
दूसरी जेईएन भर्ती परीक्षा पेपर लीक में जांच तेज
आरोपी हर्षवर्धन और रिंकु को आमने-सामने बैठाकर एसओजी करेगी जांच

08:31 AM

Rajasthan live News: उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा रीको डेवलपमेंट के लिए हमने ₹270 करोड रुपए खर्च कर दिए. पिछले सरकार में हजार करोड रुपए चुनाव की योजना के लिए ट्रांसफर हो गए. ट्रांसफर इंडस्ट्रियल इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ भी करना संभव नहीं था. हम एक एक्ट लेकर आएंगे जिससे पुरानी समस्याओं का समाधान हो सके. एमएसएमई पॉलिसी को विकसित करना है. भू रूपांतरण नियमों को आसान करना है. अलग-अलग विधाओं का क्लस्टर डेवलपमेंट किया जाएगा. राजस्थान इंडस्ट्रियल प्रमोशन स्कीम. 15 अगस्त 2024 को ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर देंगे. कांग्रेस के समय 12:30 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए.  मात्र 2 लाख करोड़ से भी काम यहां पर लगे मात्र 15% से भी कम.

08:27 AM

Rajasthan live News: 
राजस्थान में खेलों को लेकर बड़ी खबर 
राजस्थान में सरकार नई खेल नीति लेकर आएगी
विधानसभा में युवा,खेल,उद्योग की अनुदान मांगों पर चर्चा
मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का विधानसभा में जवाब
कहा, कुछ समाज विरोधी बातें बोली गई
उनसे मुझे बड़ा कष्ट हुआ, बांटने,तोड़ने तक की बातें हुईं
कांग्रेस के लोगों ने अपने लोगों को टोका तक नहीं
सदन में कविता पढ़ी गई,जो नहीं पढ़नी चाहिए थी
मैं सैनिक हूं,खिलाड़ी हूं जीवन भर खिलाड़ी और सैनिक रहूंगा - राज्यवर्धन
जहां तक प्रश्न है सम्मान का, सम्मान है बलिदान का
बलिदान है जवान का, जवान है हिंदुस्तान का
सभी जातियां योद्धाओं की,
बस मोहब्बत की नेम प्लेट लगाते हैं, पर दुकान नफरत की चलाते है
खेलों का बजट दुगुना होगा, हम नई खेल नीति लेकर आयेंगे

08:25 AM

Rajasthan live News: विधायक अभिमन्यु पूनिया ने युवाओं को सशक्त बनाने की रखी मांग
सदन में मंगलवार को अनुदान मांगों पर बहस में बोले विधायक पूनिया
कहा- अगर हमें युवा का विकास करना है तो गांव में युवाओं को 
शिक्षा, खेल और उद्योग के माध्यम से रोज़गारयुक्त करना पडेगा, 
बजट में नौकरियों की घोषणा का विभागभार आंकडा अभी तक पेश नहीं किया गया,
सत्ता में आते ही भाजपा को युवाओं की चिंता ख़त्म हो गई है, 
हनुमानगढ़ गंगानगर ज़िले में सबसे ज़्यादा सफेद पाउडर हेरोइन में l युवा लिप्त हैं 
पिछले 75 दिनों में चालीस मौतें हुई जिसमें 21 से 25 वर्ष के युवा साथी हैं, 
युवाओं का विकास करना है तो हर पंचायत स्तर पर खेल के माध्यम से विकास करना होगा, 
संगरिया विधानसभा में एक भी खेल स्टेडियम नहीं है

08:24 AM

Rajasthan live News: जयपुर
महिला एवम बाल विकास विभाग की अनुदान मांग
चर्चा का मंत्री मंजू बाघमार ने दिया जवाब
कहा, उड़ान योजना रहेगी जारी 
 सेनेटरी नेपकिन
अवशिष्ट प्रबंधन नीति का प्रारूप तैयार होगा
लाडो योजना में 1 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
साथिनो का मानदेय भी दस फीसदी बढ़ाया गया है

08:22 AM

Rajasthan live News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी
महिला बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार ने विभाग की अनुदान मांगों के जवाब में कहा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 फीसदी बढ़ाने को घोषणा
मंत्री मंजू बाघमार बोली आगे भी होगी मानदेय में बढ़ोतरी
आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र विकसित करेगी सरकार
आदर्श आंगनवाड़ी केदो में शुद्ध पेयजल,गर्म खाना मिलेगा
प्रदेश में 2000 आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे
40 करोड़ रुपए इस पर खर्च होंगे
पहले बच्चे के जन्म पर 6500 रुपए की राशि देंगे
36 लाख बच्चों को पोष्टिक आहार दिया जाएगा
200 करोड़ रुपए खर्च कर बच्चों को दूध पिलाएंगे

04:33 AM

Rajasthan live News:
कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का SOG ने किया था, एनकाउंटर 24 जून 2017 को हुआ था एनकाउंट,र चूरू के मालासर गांव में हुआ था एनकाउंटर, SOG ने किया था एनकाउंटर.

Trending news