Trending Quiz : क्राइम सीन पर पुलिस हमेशा पीला टेप ही क्यों लगाती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2421901

Trending Quiz : क्राइम सीन पर पुलिस हमेशा पीला टेप ही क्यों लगाती है?

Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ा लेते हैं. इससे लोगों की जनरल नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम आज आप से ऐसे ही कुछ खास सवाल पूछने जा रहे हैं, और उनके जवाब भी देंगे.

 

Why do police always put yellow tape at crime scenes

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में  लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे. 

सवाल 1 - किस देश को दुनिया की छत कहा जाता है?
जवाब 1 - तिब्बती पठार (पामीर पठार) को विश्व की छत के रूप में जाना जाता है. इसे दुनिया की छत कहा जाता है क्योंकि यह ऊंचाई पर है. इसे पामीर पर्वत के नाम से भी जाना जाता है. यह तिआन शान, काराकोरम, कुनलुन और हिंदू कुश पर्वतमाला के साथ हिमालय का जंक्शन है.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था. यह युद्ध केवल 38 मिनट तक ही चला था.

सवाल 3 -  किस देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है?
जवाब 3 - दरअसल, जापान वो देश है जिसका झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है.

सवाल 4 - खाली पेट कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 4 - खाली पेट अंगूर खाने से इंसान की मौत हो सकती है.

सवाल 5 - आखिर वो कौन सा देश है, जहां 2 राष्ट्रपति होते हैं? 
जवाब  5 - दरअसल, सैन मारिनो (San Marino) ही वो देश है, जहां दो राष्ट्रपति होते हैं.

सवाल 6 - काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 6 - काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.

सवाल 7 -  क्राइम सीन पर पुलिस हमेशा पीला टेप ही क्यों लगाती है?
जवाब 7 -  क्राइम सीन को पुलिस आमतौर पर पीले टेप से घेरती है, और उस टेप पर 'Crime Scene Do Not Cross' लिखा होता है. यह इसलिए किया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति उस जगह पर न जाए जहां अपराध हुआ है, क्योंकि पुलिस को वहां से महत्वपूर्ण सबूत जुटाने होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पुलिस क्राइम सीन पर सिर्फ पीले रंग का टेप ही क्यों इस्तेमाल करती है? इसके लिए कोई दूसरा रंग क्यों नहीं चुना जाता? आइए, इसके पीछे का कारण समझते हैं. पीले रंग का टेप इसलिए लगाया जाता है ताकि वह दूर से भी नजर आ सके और लोगों का ध्यान तुरंत उस पर जाए, जिससे वे उस क्षेत्र में प्रवेश न करें जहां पुलिस जांच कर रही है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news