महिला हॉकी: भारत ने मलेशिया को 4-4 से ड्रॉ पर रोका
Advertisement
trendingNow1514268

महिला हॉकी: भारत ने मलेशिया को 4-4 से ड्रॉ पर रोका

भारतीय टीम के लिए नवनीत कौर ने सबसे अधिक दो गोल किए. नवजोत कौर तथा लालरेमसियामी ने एक-एक गोल किए. 

महिला हॉकी: भारत ने मलेशिया को 4-4 से ड्रॉ पर रोका

क्वालालंपुर: भारतीय महिला हॉकी टीम ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में सोमवार को मेजबान मलेशिया को 4-4 से ड्रॉ पर रोक दिया. भारतीय टीम टूर्नामेंट में पिछले दो मैच जीतकर अभी भी सीरीज में 2-0 से आगे है. टीम के लिए तीसरे मैच में नवनीत कौर ने दो और नवजोत कौर तथा लालरेमसियामी ने एक-एक गोल किए. 

क्वालालंपुर में खेले गए इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में नवजोत कौर ने 13वें और नवनीत कौर ने 22वें मिनट में गोल कर भारत को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन मलेशिया की गुरदीप किरणदीप ने 26वें मिनट में गोल कर मलेशिया को मुकाबले में 1-2 पर ला दिया. 

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने कोहली को बताया नौसिखिया कप्तान, कहा- उन्हें अभी और सीखने की जरूरत

इसके बाद नुरैनी राशिद ने 27वें और 38वें मिनट में तथा नुरामिरा जुल्किफ्ली ने 35वें मिनट में और मिनट में मलेशिया को 4-2 से आगे कर दिया. मुकाबले में 2-4 से पिछड़ने के बाद ने चौथे और अंतिम क्वार्टर में शानदार वापसी की. भारतीय टीम ने 45वें मिनट में नवनीत कौर और 54वें मिनट में लालरेमसियामी की गोल की मदद से मुकबाला 4-4 से ड्रॉ करा दिया. 

 (आईएएनएस)

Trending news