बेड पर फोन चार्ज करने वाले हो जाएं अलर्ट! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती
Advertisement
trendingNow11061354

बेड पर फोन चार्ज करने वाले हो जाएं अलर्ट! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती

काफी लोग अपने फोन को चार्जिंग (Mobile Phone Charging) पर लगाकर उसे बिस्तर पर या तकिए के नीचे रखकर सो जाते हैं. ऐसे लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है.

फोन की ओवरचार्जिंग के बाद जली केबल और बेड की चादर (साभार द सन)

लंदन: क्या आप भी अपने फोन को चार्जिंग (Mobile Phone Charging) पर लगाकर उसे बिस्तर पर या तकिए के नीचे रखकर सो जाते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो तुरंत इस आदत को बदल लें वरना किसी भी दिन एक बड़ी दुर्घटना आपका इंतजार कर रही है. 

  1. ओवरचार्जिंग से जल गई केबल और चादर
  2. रात में फोन चार्जिंग पर लगाकर न सोएं
  3. कटी या टूटी हुई केबल न करें यूज

फोन की ओवरचार्जिंग से जल गई केबल और चादर

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पेज CPR किड्स पर जली हुई आईफोन केबल और बेडशीट की तस्वीर शेयर हो रही है. पोस्ट में बताया जा रहा है कि अगर आप सोते समय अपने सिरहाने या बगल में फोन चार्जिंग पर लगाकर सोते हैं तो फोन में विस्फोट या आग की घटना हो सकती है. 

रिपोर्ट के मुताबिक बेड की चादर, तकिया और गद्दा आग लगने के लिए लिहाज ज्वलनशील होते हैं. ऐसे में जब आप सोते समय फोन को चार्जिंग पर लगाकर सोते हैं तो वे चार्ज होने के बाद ओवरहीट करने लगते हैं. ऐसे में अगर आप फोन को चार्जिंग से नहीं हटाते हैं तो उसमें आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. 

रात में फोन चार्जिंग पर लगाकर न सोएं

रिपोर्ट के मुताबिक लोग सुकून के साथ फोन चार्ज (Mobile Phone Charging) करने के लिए सोने के समय का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह सही तरीका नहीं है. इस गलत से कभी भी फोन में विस्फोट या गद्दे पर आग की घटना हो सकती है. इस बारे में फोन मैन्युफैक्चरर स्पष्ट रूप से अपने पैकेट पर लिखकर बताते हैं लेकिन लोग अक्सर इन चेतावनियों पर ध्यान नहीं देते. 

एक्सपर्ट कहते हैं कि जब आप रात में सो रहे हों तो इस बात को सुनिश्चित कर लें कि प्लग में कोई ऐसी वस्तु न लगी हो, जो ओवरहीट होकर फट सकती हो. इसके साथ ही खराब क्वालिटी वाली केबल लेने से भी बचें. ऐसी केबल जल्दी खराब होती हैं, जिससे आग लगने का खतरा बन जाता है. इसके अलावा, यह जांचना महत्वपूर्ण है कि तार हमेशा अच्छी स्थिति में होते हैं और किसी भी टूट-फूट के लक्षण दिखाते हैं.

कटी या टूटी हुई केबल न करें यूज

इस बात का भी ध्यान रखें कि जो केबल आप यूज कर रहे हैं, वह कहीं से भी कटी या टूटी हुई न हो. इस तरह की जली या टूटी केबल या चार्जर शॉर्ट सर्किट की वजह बन सकता है. जिससे आग लगने का खतरा बन जाता है. साथ ही आपको सोते समय करंट लगने का भी खतरा हो सकता है. यह सलाह केवल बच्चे ही नहीं बड़ों पर भी उतनी ही लागू होती है. 

इस फेसबुक पोस्ट को यूजर्स ने 300 से ज्यादा बार शेयर किया है. सैकड़ों लोगों ने अपने दोस्तों और परिवारों को टैग कर इस खतरे से आगाह किया है. 

ये भी पढ़ें- कड़कड़ाती ठंड से बचने का Cheap and Best तरीका! नल में फिट हो जाएगा ये Electric Water Heater, तुरंत देगा राहत

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे सराहना

लोग इस पोस्ट की सराहना कर रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने कहा, 'मैं इस बारे में अपनी बेटी को बताया और वह भी इस खतरे को समझ गई. अब वह बेड से दूर पोर्टेबल चार्जर पर फोन और दूसरे गैजेट्स को चार्ज करती है. यह तरीका सुरक्षित भी है और कम तनाव देने वाला भी है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, आप पोर्टेबल चार्जर से चार्ज करके सुरक्षित हो जाते हैं. इसके साथ ही आप अपने फोन की बैटरी की लाइफ को भी बढ़ा लेते हैं. 

LIVE TV

Trending news