अमेरिका ने ‘हुआवेई’ कंपनी पर खुफिया जानकारी चुराने सहित लगाए 13 आरोप
topStories1hindi493595

अमेरिका ने ‘हुआवेई’ कंपनी पर खुफिया जानकारी चुराने सहित लगाए 13 आरोप

चीन के राजदूत ने सोमवार को कहा था कि चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई, पश्चिम की सरकारों द्वारा ‘झूठी अफवाहें’ फैलाए जाने का शिकार बनी है

अमेरिका ने ‘हुआवेई’ कंपनी पर खुफिया जानकारी चुराने सहित लगाए 13 आरोप

वाशिंगटनः अमेरिकी प्रशासन ने चीन की टेलीकॉम कपंनी ‘हुआवेई’ पर व्यापार संबंधी खुफिया जानकारी चुराने और ईरान पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. ये आरोप ऐसे समय में लगाए गए हैं जब अमेरिका और चीन के बीच 30 और 31 जनवरी को व्यापार वार्ता होने वाली है. बहरहाल व्हाइट हाउस ने सोमवार को इन दोनों घटनाओं के बीच किसी भी तरह का संबंध होने की बात को नकार दिया. अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने हुआवेई और उसकी मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) मेंग वानझोऊ पर वित्तीय धोखाधड़ी सहित 13 आरोप लगाए हैं.


लाइव टीवी

Trending news