कप्तान कोहली ने क्यों कहा, 'मेरी कुलदीप से भी उतनी ही दोस्ती है, जितनी धोनी से'
topStories1hindi555133

कप्तान कोहली ने क्यों कहा, 'मेरी कुलदीप से भी उतनी ही दोस्ती है, जितनी धोनी से'

कोहली ने कहा, "मैं खुद अब लोगों के पास जाकर कहता हूं- देखो ये गलतियां मैंने की हैं. तुम मत करना."

कप्तान कोहली ने क्यों कहा, 'मेरी कुलदीप से भी उतनी ही दोस्ती है, जितनी धोनी से'

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जोर देकर कहा है कि भारत के ड्रेसिंग रूम में माहौल बहुत अच्छा रहता है और सभी को अपना विचार सामने रखने की आजादी होती है. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में कोहली ने कहा, "डांटने वाला माहौल अब चेंज रूम में है ही नहीं. मेरी कुलदीप से भी उतनी ही दोस्ती है, जितनी धोनी से है. माहौल ऐसा है कि आप किसी से कुछ भी कह सकते हैं."


लाइव टीवी

Trending news