MeToo: यौन शोषण के आरोपों पर बोले महेश भूपति, 'मैं माफी चाहता हूं कि अब तक चुप था'
Advertisement
trendingNow1459227

MeToo: यौन शोषण के आरोपों पर बोले महेश भूपति, 'मैं माफी चाहता हूं कि अब तक चुप था'

#MeToo पर अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए महेश भूपति ने कहा है कि उनका किसी न किसी समय पर निर्देशक विकास बहल, साजिद खान, लेखक सुहेल सेठ, चेतन भगत, और अनु मलिक से प्राइवेट या प्रोफेश्‍नल, कोई न कोई वास्‍ता रहा है.

MeToo: यौन शोषण के आरोपों पर बोले महेश भूपति, 'मैं माफी चाहता हूं कि अब तक चुप था'

नई दिल्‍ली: यौन शोषण की सामने आ रही कई घटनाओं पर जहां कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज खुलकर अपनी बात रखते और इस अभियान का समर्थन करते दिख रहे हैं. जबकि वहीं कई लोग इस पूरे मसले पर चुप्‍पी साधे हुए हैं. ऐसे में एक्‍ट्रेस लारा दत्ता के पति और प्रसिद्ध टैनिस प्‍लेयर महेश भूपति ने इन आरोपों से घिरे बॉलीवुड के दिग्‍गजों का नाम लेते हुए उनसे पूरी तरह अपने संबंध खत्‍म करने का ऐलान किया है. पिछले कुछ समय में साजिद खान, अनु मलिक, कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा जैसे कई बड़े लोगों का नाम यौन उत्‍पीड़न के मामलों में सामने आया है. इसपर अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए भूपति ने कहा है कि उनका किसी न किसी समय पर निर्देशक विकास बहल, साजिद खान, लेखक सुहेल सेठ, चेतन भगत, और अनु मलिक से प्राइवेट या प्रोफेश्‍नल, कोई न कोई वास्‍ता रहा है. वह आज उनसे अपने सारे संबंध तोड़ रहे हैं. भूपति ने अपनी पत्‍नी लारा दत्ता को मुकेश छाबड़ा की कंपनी द्वारा ऑफर मिलने और लारा का उसे रिजेक्‍ट करने की घटना का भी जिक्र किया है.

#StopEngaging हैशटैग से अपनी बात शुरु करते हुए भूपति ने अपने बयान की शुरुआत में कहा है कि उन्हें लगा था कि Me Too अभियान के चलते आ रही कहानियां सिर्फ 'समय की बात है'.. लेकिन मुझे लगता है कि एक 6 साल की बेटी का पिता होने के चलते मेरा इससे सीधा संबंध है. उन्‍होंने लिखा कि जब देशभर की महिलाएं अपनी ऐसी कहानियां बता रही हैं, जब कई प्रभावशाली व्‍यक्ति इस दौरान 'चुप्‍पी' का सहारा ले रहे हैं.

fallback

महेश ने अपनी पत्‍नी लारा दत्ता से जुड़ी एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा, 'दो दिन पहले मेरी पत्‍नी (लारा दत्ता), जो किसी शूटिंग के लिए शहर से बाहर थीं, को मुकेश छाबड़ा की कंपनी की तरफ से एक अंतरराष्‍ट्रीय डिजिटल प्‍लेटफॉर्म की तरफ से ऑफर आया. मेरी पत्‍नी ने इसे फीडबैक के लिए मुझे भेजा. मैंने उसे कहा कि वह इससे जुड़ी खबरों के बाद भी इस कंपनी के माध्‍यम से यह प्रोजेक्‍ट करना चाहती हो तो यह तुम्‍हारी मर्जी है.' उन्‍होंने आगे लिखा, 'बाद में लारा ने उस डिजिटल प्‍लेटफॉर्म से बात की और कहा कि वह इस कंपनी के द्वारा आये ऑफर को नहीं अपनाएंगी. मुझे लगता है, उसने बिलकुल ठीक किया, हालांकि उस समय मैं इसके लिए आश्‍वस्‍त नहीं था.' बता दें कि मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्‍टर हैं और हाल ही में एक महिला ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

fallback

सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी कोस्‍टार संजना और निर्देशक मुकेश छाबड़ा. (फोटो साभार @castingchhabra/Instagram)

महेश भूपति ने अपने इस स्‍टेटमेंट में आगे लिखा कि यौन शोषण की सामने आती इन घटनाओं से जितनी मेरी पत्‍नी परेशान है, उतना ही मैं दुखी हूं. उन्‍होंने आगे लिखा कि साजिद खान अब हाउसफुल 4 के निर्देशन नहीं हैं, लेकिन क्‍या यह काफी है?' सुहेल सेठ का इंस्‍टाग्राम देखेंगे तो हर बड़े सेलीब्रिटी के साथ वह नजर आते हैं, लेकिन फिर भी कोई उनके व्‍यवहार के बारे में बोलने के लिए तैयार नहीं है. एक जानने वाले ने कहा, 'अपने महंगे कपड़ों में यह सब खोखले कंकाल जैसे हैं.'

महेश ने लिखा, 'कल रात इस इंडस्‍ट्री से जुड़े एक दोस्‍त ने मुझे कहा कि हर कोई कुछ महीनों में इस कैंपेन के ठंडे होने का इंतजार कर रहा है क्‍योंकि उसके बाद फिर सब वैसा ही हो जाएगा. तब मैंने यह फैसला लिया कि भले ही मेरी बात का ज्‍यादा प्रभाव पड़े या न पड़े लेकिन मैं कम से कम चुप नहीं रहूंगा. मैं भी अब तक चुप रहने के लिए उतना ही दोषी हूं, जितना बाकी सब.'

fallback

उन्‍होंने आगे लिखा, 'मैंने ऐसी कहानियां सीधे या परोक्ष रूप से सुनी हैं. पर तब मैंने भी इसपर चुप्‍पी ही साधी थी, लेकिन यह आज खत्‍म होता है. पर्सनली और प्रोफेश्‍नली, मैं सुहेल सेठ, विकास बहल, अनिर्बान, चेतन भगत, साजिद खान और अनु मलिक को जानता हूं और उनसे जुड़ा रहा हूं. मैं आज उनसे सारे संबंध खत्‍म करता हूं.'

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news