सलमान खान ने पानी में किया जबरदस्त स्टंट, VIDEO देख क्रेजी हुए फैंस
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों फिल्म 'भारत' के चलते बॉक्स ऑफिस पर छाए हैं, वहीं अब उनका एक जबरदस्त स्टंट वाला वीडियो लोगों को क्रेजी बना रहा है...
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों फिल्म 'भारत' के चलते बॉक्स ऑफिस पर छाए हैं, वहीं अब उनका एक जबरदस्त स्टंट वाला वीडियो लोगों को क्रेजी बना रहा है. वैसे तो सल्लू मियां का हर स्टाइल लोगों को पसंद आता है. लेकिन सलमान खान के इस स्वीमिंग पूल वाले खतरनाक स्टंट को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि कुछ ही घंटों में इसे लाखों बार देख चुके हैं.
सलमान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इस वीडियो को शेयर करके एक बार फिर अपने फैंस का जबरदस्त प्यार पाया है. इस वीडियो को अभी तक 44 लाख 47 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. और हर पल पोस्ट पर कमेंट और व्यूज काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देखिए यह वीडियो...
इस वीडियो की बात करें तो इसमें सलमान रिवर्स जंप कर पूल में डाइव कर रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म 'सुल्तान' का 'जग घुमया' बजता हुआ सुनाई दे रहा है. बता दें कि इस तरह की जंप को बैकफ्लिप डाइव भी कहा जाता है.
बता दें कि सलमान भारत फिल्म 'भारत' अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. इसमें सलमान के साथ कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी मुख्य किरदार में हैं. यह कोरियन फिल्म 'ओड टु माय फादर' का हिंदी रीमेक है.
गौरतलब है कि जल्द ही सलमान खान सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'दबंग 3' में और अगले साल ईद पर आलिया के साथ 'इंशाल्लाह' में नजर आने वाले हैं.
More Stories