Covid-19 टीके की आखिरी डोज लेने के 28 दिन बाद तक रक्तदान की मनाही, NBTC ने जारी किए दिशानिर्देश
topStories1hindi870267

Covid-19 टीके की आखिरी डोज लेने के 28 दिन बाद तक रक्तदान की मनाही, NBTC ने जारी किए दिशानिर्देश

NBTC के आदेश में कहा गया कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज लगवाने के बाद रक्तदान (Blood donation) करने वाले को 28 दिनों तक इंतजार करना होगा. जिसका मतलब है कि पहली खुराक लेने के बाद संबंधित व्यक्ति 56 दिनों तक रक्तदान नहीं कर सकेगा.

Covid-19 टीके की आखिरी डोज लेने के 28 दिन बाद तक रक्तदान की मनाही, NBTC ने जारी किए दिशानिर्देश

नई दिल्ली: राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद (NBTC) ने हाल में एक आदेश जारी कर कहा है कि कोविड-19 टीके (Corona Vaccine) की अंतिम खुराक लेने के 28 दिन बाद तक कोई व्यक्ति रक्तदान (Blood donation) नहीं कर सकता है. NBTC के शासकीय निकाय की 17 फरवरी को हुई 30वीं बैठक में कोविड-19 (Covid-19) का टीका लगवाने के बाद रक्तदान नहीं करने की मियाद वैक्सीन की आखिरी डोज लेने के 28 दिन बाद तक की तय की गई है.  


लाइव टीवी

Trending news