ZEE NEWS BREAKING: पढ़ें आज की अहम खबरें
तो आज ज़ी न्यूज पर दिन भर की ब्रेकिंग खबरों के साथ रहिए अपडेट और यहां जानिए अभी तक की सुर्खियां...
Trending Photos
)
नई दिल्ली: नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act- CAA) के विरोध में प्रदर्शन और बंद की सियासत में विपक्षी पार्टियां खुलकर उतर आई हैं. विपक्षी पार्टियों आज देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. हालांकि इसमें शिवसेना और RJD जैसी पार्टियों ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. पूरे यूपी में धारा 144 लगा दी गई है.
उधर, इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी होगी. यह नीलामी कोलकाता में होनी है. आईपीएल (IPL) की यह बहुप्रतीक्षित नीलामी इस बार दोपहर में होगी. इसमें एक-एक करके कुल 332 खिलाड़ियों के नाम पुकारे जाएंगे. इनमें 186 भारतीय और 146 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.