चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल लगाने का सही तरीका, चंद दिनों में आएगा निखार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2053951

चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल लगाने का सही तरीका, चंद दिनों में आएगा निखार

विटामिन-ई के कैप्सूल के इस्तेमाल से स्किन की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं. यह बालों के लिए तो फायदेमंद होता ही है, स्किन के लिए भी तगड़ा लाभकारी माना जाता है लेकिन कई लोगों को विटामिन-ई के सही इस्तेमाल का तरीका पता न होने की वजह से उन्हें इसका फायदा नहीं मिल पाता है. 

चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल लगाने का सही तरीका, चंद दिनों में आएगा निखार

How to Use Vitamin E Capsule on Face Step by Step: स्किन की रंगत को सुधारने में और उसे स्पॉटलेस बनाने के लिए विटामिन-ई का कैप्सूल हमेशा से ही फायदेमंद माना गया है. विटामिन-ई के कैप्सूल के इस्तेमाल से स्किन की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं. यह बालों के लिए तो फायदेमंद होता ही है, स्किन के लिए भी तगड़ा लाभकारी माना जाता है लेकिन कई लोगों को विटामिन-ई के सही इस्तेमाल का तरीका पता न होने की वजह से उन्हें इसका फायदा नहीं मिल पाता है. आज आपको बताएंगे कि किस तरह से आपको विटामिन ई के कैप्सूल को अपने चेहरे यह स्किन पर इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपको इसका कम समय में फायदा देखने को मिले और आपकी स्किन निखारने लगे.

स्टेप नंबर 1 
जब भी कभी चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल अप्लाई करें तो उससे पहले अपने चेहरे का पुराना मेकअप जरूर हटा दें. अगर आप मेकअप नहीं हटाते हैं तो इससे आपकी स्किन इसे ठीक से विटामिन-ई के तेल का अब्जॉर्प्शन नहीं कर पाएगी. 

यह भी पढ़ें- जरूरी नहीं है मेकअप रिमूवर खरीदना, इन चीजों से हो सकता है आपका काम

स्टेप नंबर 2 
चेहरे से मेकअप को हटाने के बाद आपको सबसे पहले अपने चेहरे को फेस को धुलना है. इसके लिए आप हल्के गुनगुनी या फिर सादे पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

स्टेप नंबर 3
चेहरे को धुलने के बाद उसे कॉटन के रुमाल से धीरे-धीरे से पोछें. इसकी जगह पर आप टिश्यू पेपर या फिर मुलायम तौलिए का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

स्टेप नंबर 4
यह सब करने के बाद आपको एक विटामिन ई का कैप्सूल लेना है. फिर इसके ऊपर हिस्से को काटकर इसका तेल एक छोटी सी कटोरी में निकालना है. 

यह भी पढे़ं- घी में भूनकर खाएं मखाने, फायदे हेल्थ एक्सपर्ट्स से जानें

स्टेप नंबर 5
अब विटामिन ई तेल वाली कटोरी में दो से तीन बूंदें कोकोनट ऑयल की मिलानी हैं. फिर से आपस में मिक्स करना है. इस मिक्सर में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं. विटामिन ई जेल में आप एलोवेरा जेल बादाम का तेल या रोज वाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

स्टेप नंबर 6
अब इस पेज को ठीक तरह से अपने चेहरे से लेकर के गर्दन पर अप्लाई करना है और फिर हल्के हाथों से इसकी मालिश करनी है. आपको 4 से 5 मिनट तक इस मालिश को करना है. 

स्टेप नंबर 7
इसके बाद 10 मिनट के लिए चेहरे को छोड़ दें. जब यह पेस्ट अच्छे से चेहरे पर अब्जॉर्ब हो जाए तो अपने चेहरे को सादे पानी से ठीक तरह से धुल दें. 

यह भी पढ़ें- डायबिटीज के लिए रामबाण इलाज है इस सब्जी का जूस, जल्द दिखता है असर

स्टेप नंबर 8
चेहरे को धोने के बाद उसे ठीक तरह से पोंछ कर सुखा लें. फिर कोई लाइट क्रीम लगा लें. इससे स्किन मॉइश्चराइज होती है.

Disclaimer: यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली गई है. इन्हें अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें- इन 5 लक्षणों से जानिए शरीर में विटामिन-K की कमी, हो जाएं सतर्क

यह भी पढ़ें- नाराज पार्टनर को गिफ्ट करें ये चीजें, रिलेशनशिप में आएगी प्यार की बहार

यह भी पढ़ें- इस विटामिन की कमी से काले होने लगते हैं होंठ, जानें बचाव का तरीका

यह भी पढ़ें- इन तरीकों को आजमाने से होगी तनाव की छुट्टी, ये छोटी आदतें करेंगी मदद

यह भी पढ़ें- सर्दियों में ड्राई नहीं होगी स्किन, अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय

 

Trending news