Indian Army Medical Corps Recruitment 2020: इंडियन आर्मी में MBBS कैंडिडेट्स के लिए अवसर, ऐसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1713926

Indian Army Medical Corps Recruitment 2020: इंडियन आर्मी में MBBS कैंडिडेट्स के लिए अवसर, ऐसे करें अप्लाई

इंडियन आर्मी ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (Armed Forces Medical Services) के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन (Short Service Commission, एसएससी) ऑफिसर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अगर आप आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज ज्वाइन करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है. इंडियन आर्मी ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (Armed Forces Medical Services) के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन (Short Service Commission, एसएससी) ऑफिसर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 300 रिक्त पदों को भरा जाएगा. योग्य कैंडिडेट्स 16 अगस्त, 2020 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  1. इंडियन आर्मी में एसएससी ऑफिसर्स की 300 वैकेंसीज
  2. पुरुष और महिला कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन 
  3. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2020 है
  4.  

वैकेंसीज डिटेल एसएससी ऑफिसर 
पुरुषः 270 पद 
महिलाः 30 पद 

ये भी पढ़ें- बिना टेस्ट और इंटरव्यू के मिलेगी ये सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन

क्वालिफिकेशन 
इसके लिए केवल वे पुरुष और महिला कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने एमबीबीएस फाइनल एग्जामिनेशन को पहले और दूसरे प्रयास में ही पास किया हो. साथ ही, कैंडिडेट्स का किसी भी स्टेट मेडिकल काउंसिल/एमसीआई में पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन हो. इसके अलावा, स्टेट मेडिकल काउंसिल/ एमसीआई/ एनबीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या फिर डिप्लोमाधारी कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. वे स्टूडेंट्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने 30 जून, 2020 से पहले अपना इंटर्नशिप पूरा कर लिया है.

आयु-सीमा
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 31 दिसंबर, 2020 के आधार पर की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- UP पुलिस में होंगी 13 हजार नई भर्तियां, जानिए किन-किन पदों पर होगा Recruitment

सलेक्शन प्रॉसेस 
कैंडिडेट्स का सलेक्शन इंटरव्यू और फिजिकल ऐंड मेडिकल स्टैंडर्ड के हिसाब से किया जाएगा. कैंडिडेट्स का इंटरव्यू दिल्ली में आयोजित होगा. 

आवेदन शुल्क 
कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम जैसे कि नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के जरिए ही किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए http://www.amcsscentry.gov.in साइट पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर कैंडिडेट्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद सावधानीपूर्वक फॉर्म को भरते हुए सबमिट कर दें. इस एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और नोटिफिकेशन को जरूर देखें. 

महत्वपूर्ण तिथि 
आवेदन की अंतिम तिथिः 16 अगस्त, 2020
वेबसाइटः https://joinindianarmy.nic.in

Trending news