Chanakya Niti for Money in Hindi: चाणक्य नीति में धन कमाने के साथ-साथ धन के सही उपयोग के बारे में भी बताया गया है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुछ जगहों पर पैसा खर्च करने में बिल्कुल कंजूसी नहीं करनी चाहिए.
Trending Photos
Best use of Money in Hindi: आचार्य चाणक्य ने सुखी और सफल जीवन को लेकर कई अहम बातें बताई हैं. आचार्य चाणक्य महान अर्थशास्त्री, कूटनीतिज्ञ और मार्गदर्शक हैं. आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति जीवन में अमीर बनने, मां लक्ष्मी की कृपा पाने के तरीके बताए गए हैं. हालांकि हमेशा कहा जाता है कि मुश्किल समय के लिए थोड़ा पैसा बचाकर रखना चाहिए. साथ ही फिजूलखर्ची से बचना चाहिए लेकिन चाणक्य नीति में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताया गया है, जहां व्यक्ति को खुलकर पैसा खर्च करना चाहिए. इन जगहों पर पैसा खर्च करने से धन-दौलत घटने की बजाय बढ़ती ही है.
इन मामलों में दोनों हाथों से लुटाएं पैसा
आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में कुछ ऐसी जगहों और स्थितियों के बारे में बताया है, जहां व्यक्ति को पैसे खर्च करने में कंजूसी नहीं करनी चाहिए. बल्कि इन जगहों पर उसे खुलकर पैसा खर्च करना चाहिए. इससे ना केवल उसका धन बढ़ता ही है, बल्कि उसे मान-सम्मान मिलता है और इसका पुण्य फल अगले जन्म तक मिलता है.
- व्यक्ति का जीवन और पैसा तभी सार्थक है, जब वह उसे सही काम में लगाए. चाणक्य नीति के अनुसार गरीब-जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पैसा खर्च करना पैसे का सदुपयोग करना है. हमेशा समाज के वंचित वर्ग के भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा पर अपनी आय का एक हिस्सा जरूर दें. अपनी सामर्थ्य के अनुसार जितना हो सके असहाय-जरूरतमंद लोगों की मदद करें.
- चाणक्य नीति कहती है कि दान-पुण्य और धर्म-अनुष्ठानों में खर्च किया गया पैसा इस जन्म में ही नहीं बल्कि अगले जन्म तक लाभ देता है. लिहाजा धार्मिक कार्यों में भी पैसा खर्च करने में कंजूसी ना करें. इससे देवी-देवता प्रसन्न होंगे और आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी.
- समाजिक कार्यों में खर्च किया गया पैसा ना केवल समाज को आगे बढ़ाता है, बल्कि व्यक्ति को मान-सम्मान भी दिलाता है. ऐसे सामाजिक कामों में खर्च किया गया पैसा व्यक्ति की प्रतिष्ठा बढ़ाता है, लिहाजा इन कामों में पैसा खर्च करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए.
ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)