Fitness Tips: चेहरे की लटकती स्किन के कारण उम्र दिखने लगी है ज्यादा? तो रोजाना करें ये काम, दिखेंगे जवां
Advertisement
trendingNow11239162

Fitness Tips: चेहरे की लटकती स्किन के कारण उम्र दिखने लगी है ज्यादा? तो रोजाना करें ये काम, दिखेंगे जवां

Face Yoga For Younger Looking: आप भी चेहरे की लटकती हुई स्किन से परेशान हैं. तो हम यहां आपको बताएंगे कि आप किन योग को करके लटकती हुई स्किन से छुटकारा पा सकते हैं.

Fitness Tips: चेहरे की लटकती स्किन के कारण उम्र दिखने लगी है ज्यादा? तो रोजाना करें ये काम, दिखेंगे जवां

Face Yoga For Younger Looking: चमकती  स्किन हमारे अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है.लेकिन  खराब लाइफस्टाइल और पर्याप्त नींद न लेने से चेहरे पर मुंहासे और रूखापन जैसे समस्या होने लगती है. वहीं कुछ लोगों की स्किन उम्र से पहले ढीली भी हो जाती है. इसलिए अपने आपको फिट रखने के लिए आपको योग को रूटीन में शामिल करना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप किन योग को करके अपनी लटकती हुई स्किन को बेहतर बना सकते हैं. 
लटकती हुई स्किन से इस तरह पाएं छुटकारा-
हलासन
-
हलासन करने के लिए आप पीठ के बल ले जाएं.
हथेलियों को बगल में फर्श पर रखें.
पैरों को 90 डिग्री ऊपर उठाने के लिए पेट की मसल्स का प्रयोग करें.
अब हथेलियों को फर्श पर मजबूती से दबाएं और पैरो को सिर के पीछे छोड़ दें.
जरूरत के अनुसार पीठ के निचले हिस्से को हथेलियों से सहारा दें और कुछ देर तक रुके.
फायदे-
इस आसन को रोजाना करने से आपके चेहरे की और बाजुओं की ढ़ीली स्किन टाइट हो जाएगी.वहीं ध्यान रहे कि कलाई, गर्दन या कंधे की समस्या वाले लोग इस आसन को करने से बचें.इसके अलावा महिलाओं को पीरियड्स या प्रेग्नेंसी के दौरान इस आसन को नहीं करना चाहिए.
सुपर पावर मेडिटेशन-
सुपर पावर मेडिटेशन भी आपको कई तरह से फायदा पहुंचा है इस आसन को करने से आपना दिमाग शांत रहता है जिसके कारण आपकी स्किन भी हेल्दी रहती है.
इस आसन को करने का तरीका-
इस आसन को करने के लिए आप एक जगह बैठ जाएं.ध्यान प्रक्रिया के दौरान गहरी और लंबी सांस लें और छोड़ें ऐसा आप 15 मिनट तक करें ऐसा करने से आपका स्ट्रेस दूर होगा और आप अंदर से बहुत अच्छा महसूस करेंगे . बता दें इस आसन को कोई भी कर सकता है. इस आसन से न सिर्फ स्किन में ही नहीं बल्कि कई बीमारियों में फायदा मिलता है. 

यह भी पढे़ं: Summer Food: गर्मियों में जरूर करें इन फूड्स का सेवन, पूरे दिन रहेंगे Energetic

यह भी पढे़ं: Thyroid: थायराइड की समस्या से छुटकारा पाने के लिए तो रोजाना पिएं ये जूस, नहीं होगी दिक्कत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

 

 

Trending news