Patna News: बिहार में जज साहब का घर भी सुरक्षित नहीं! सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के यहां चोरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2403878

Patna News: बिहार में जज साहब का घर भी सुरक्षित नहीं! सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के यहां चोरी

Patna Crime News: राजधानी पटना में चोरों का तांडव लगातार जारी है. यहां पर बीती रात चोरों ने सुप्रीम कोर्ट के जज के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

पटना में सुप्रीम कोर्ट के जज के घर चोरी

Patna News: बिहार में आम तो आम जज साहब का भी घर अब सुरक्षित नहीं है. जी हां, हम एकदम सही कह रहे हैं. चोरों ने इस बार चोरी की घटना सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के घर में अंजाम दिया हैय मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित निजी आवास मकान संख्या 133 का है. जो सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अहसान उद्दीन अमानुल्लाह का है, जो अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. 

पटना में शातिर चोरों ने बंद पड़े घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की घटना के बाद घर की देख रेख करने वाले गार्डन मोहम्मद मुस्तकीम ने पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पाटलिपुत्र थाने के पुलिस के साथ पुलिस के बड़े अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. 

यह भी पढ़ें:जान की फिक्र नहीं लाइक्स और व्यूज की टेंशन! रिल्स बनाने के लिए खतरों से खेल रहे युवा

पुलिस ने पाया कि घर में दो कमरों का गेट का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है. हालांकि, कितने की चोरी हुई है इसका अनुमान अभी नहीं पता चल सका है. 

पाटलिपुत्र थाने की पुलिस में मामला दर्ज कर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से शातिर चोरों को पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गई है. हालांकि, पुलिस का दावा है चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सभी चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट: प्रशांत कुमार सिन्हा

यह भी पढ़ें:मर्सिडीज से अमीर ही नहीं, शराब भी कर रही सफर! जानिएगा तो दांतों तले उंगली दबा लेंगे

 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news