AGTF की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते बदमाशों में हड़कंप, अपराधों में आई कमी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2338966

AGTF की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते बदमाशों में हड़कंप, अपराधों में आई कमी

Rajasthan News: भजनलाल सरकार के एक्शन में आने के बाद जिस तरह से प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए AGTF और अन्य स्पेशल फोर्स का गठन किया गया अब उसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. वर्ष 2024 के शुरुआती 6 महीनों में बीते वर्षों की तुलना में अपराध की दर कम दर्ज की गई है.

Jaipur News

Rajasthan News: प्रदेश में संगीन अपराधों में कमी लाने के लिए भजनलाल सरकार शुरू से ही एक्शन मोड में नजर आ रही है. AGTF के गठन के बाद पूरे प्रदेश में संगठित अपराध में लिप्त बदमाशों और उनके सहयोगियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते संगीन अपराधों में बीते वर्षों की तुलना में कमी दर्ज की गई है. 

यदि बात वर्ष 2024 में जून माह तक दर्ज प्रकरणों की करें, तो वर्ष 2024 की तुलना में हत्या के प्रकरणों में 6.97%, हत्या के प्रयास के प्रकरणों में 1.11%, डकैती के प्रकरणों में 10.29% और लूट के प्रकरणों में 0.75% की कमी दर्ज की गई है। हालांकि अपहरण के प्रकरणों में 7.63%, दुष्कर्म के प्रकरणों में 7.99%, चोरी के प्रकरणों में 1.16% और नकबजनी के प्रकरणों में 7.72% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इन अपराधों में कमी लाने के लिए अब राजस्थान पुलिस नई रणनीति के तहत काम करेगी, जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा प्लानिंग की गई है. यदि बात दर्ज प्रकरणों की संख्या की करें तो वर्ष 2024 के शुरुआती 6 महीना में हत्या के 841, हत्या के प्रयास के 1513, डकैती के 61, लूट के 1053, अपहरण के 6108, दुष्कर्म के 2757, बलवा के 228, नकबजनी के 4173 और चोरी के 26735 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. 

स्पेशल एक्ट के तहत भी राजस्थान पुलिस लगातार तस्करों, जुआरियों और अन्य बदमाशों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है. यदि बात करें वर्ष 2024 के शुरुआती 6 महीनों में स्पेशल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई की तो वर्ष 2023 की तुलना में एक्साइज एक्ट में 11.97% की बढ़ोतरी, आर्म्स एक्ट में 1.81% की बढ़ोतरी, एनडीपीएस एक्ट में 42.91% की बढ़ोतरी, एक्सप्लोसिव एक्ट में 0.68% की बढ़ोतरी और EC एक्ट में 57.69% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, जुआ अध्यादेश के तहत की जाने वाली कार्रवाई में 6.52%, आईटी एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई में 35.47% और ध्वनि प्रदूषण एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई में 13.98% की कमी दर्ज की गई है. राजस्थान पुलिस द्वारा वर्ष 2024 के शुरुआती 6 महीनों में एक्साइज एक्ट के तहत 13849 प्रकरण, जुआ अध्यादेश के तहत 10532 प्रकरण, आर्म्स एक्ट के तहत 4153 प्रकरण, एनडीपीएस एक्ट के तहत 3570 प्रकरण, एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत 148 प्रकरण, EC एक्ट के तहत 123 प्रकरण, आईटी एक्ट के तहत 382 प्रकरण और ध्वनि प्रदूषण एक्ट के तहत 5047 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. 

इसी प्रकार से साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए और साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए राजस्थान के भरतपुर, डीग और अलवर में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. ऑपरेशन एंटी वायरस चलकर साइबर अपराधियों पर बड़ा प्रहार किया जा रहा है, जिसके फलस्वरुप उस क्षेत्र से की जाने वाली साइबर ठगी की वारदातों में बेहद कमी दर्ज की गई है. हालांकि अभी भी राजस्थान पुलिस के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. 

ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा मानसून, इन जिलों में जमकर होगी बरसात

Trending news