जयदीप यांचे १० प्रसिद्ध डायलॉग

हम लड़ता नहीं, लड़वाता है... हम करता नहीं, करवाता है... हम मारता नहीं, मरवाता है.

Jul 09, 2020, 10:24 AM IST
1/10

'शोले' चित्रपट

'शोले' चित्रपट

हमारा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है.

2/10

'क्रोध' चित्रपट

'क्रोध' चित्रपट

तुम लोग इतना सा थे, तालाब में नंगे नहाते थे... हम पकड़कर बाहर निकालते थे... अब तो तुम पूरे जेम्स बॉण्ड हो गए... सांड के सांड हो गए.

3/10

'शोले' चित्रपट

'शोले' चित्रपट

पैसे... ऐसे कैसे पैसे मांग रहे हो? 

4/10

'विधाता' चित्रपट

'विधाता' चित्रपट

हम लड़ता नहीं, लड़वाता है... हम करता नहीं, करवाता है... हम मारता नहीं, मरवाता है.

5/10

'एक नारी एक ब्रह्मचारी' चित्रपट

'एक नारी एक ब्रह्मचारी' चित्रपट

नारी ज्ञान महा ज्ञान है... इसके बिना सारे ज्ञान अधूरे रह जाते हैं... इसलिए हर मर्द को चाहिए कि इस ज्ञान का पूरा-पूरा अध्ययन करे.

6/10

'जाल' चित्रपट

'जाल' चित्रपट

दूध-पानी का यह मिलन, गंगा जमुना संगम... अगर इलाहाबाद के बाद मिलेगा तो यहीं मिलेगा.

7/10

'पुलिसवाला गुंडा' चित्रपट

'पुलिसवाला गुंडा' चित्रपट

मेहनत से मिले दौलत तो अल्लाह की रहमत है... मिले हराम की तो शैतान की लानत है... पीठ पर मारकर अपनों के खंजर जो मिले दौलत... अरे वो लानत है, वो लानत है, वो लानत है.  

8/10

'क्रोध' चित्रपट

'क्रोध' चित्रपट

गांव में हफ्ते में लोग बाजार लेने आते हैं... यहां बाजार में हफ्ता लेने आते हैं.

9/10

'डिवोर्स' चित्रपट

'डिवोर्स' चित्रपट

दुल्हन वही जो पिया मन भाए... और दहेज लेकर आए.

10/10

'जाल' चित्रपट

'जाल' चित्रपट

टंकी में नहीं तेल... तो बड़े से बड़ा इंजीनियर फेल.