चुनावी हलचल: काहो मिश्रा, केहिका जितैहो, राजा भैया जितिहैं या पंडित
topStories1hindi519747

चुनावी हलचल: काहो मिश्रा, केहिका जितैहो, राजा भैया जितिहैं या पंडित

उत्‍तर प्रदेश के गोंडा से ग्राउंड रिपोर्ट: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) के लिए जिस दिन वोट पड़ने हैं उस दिन जमकर शादियां हैं. अब महिलाएं अपने घर की बारात विदा करेंगी या वोट डालने जाएंगी.

 

चुनावी हलचल: काहो मिश्रा, केहिका जितैहो, राजा भैया जितिहैं या पंडित

गोंडा: उत्तर प्रदेश की गोंडा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) के लिए छठवें चरण यानी 6 मई को मतदान होना है. इस बार के चुनाव में बाजी किसके हाथ आएगी, इस पर गोंडा में चौतरफा चर्चा जारी है. इस चुनाव को लेकर एक ऐसी चर्चा वजीरगंज (गोंडा जिले के अंतर्गत आने वाला एक कस्बा) में दुबे के अहाते में भी जारी थी. चुनावनाम में आज आपको बताते हैं चुनाव को लेकर वजीरगंज में चल रही एक मजेदार बहस के कुछ खास अंश: 


लाइव टीवी

Trending news