डियर जिंदगी : बच्‍चों की गारंटी कौन लेगा!
topStories1hindi487773

डियर जिंदगी : बच्‍चों की गारंटी कौन लेगा!

बच्‍चों के जन्‍म लेते ही हम किसी बड़े स्‍कूल की तलाश में जुट जाते हैं. उसके बाद प्रवेश होते ही मानते हैं कि हमारा काम पूरा हुआ.

डियर जिंदगी : बच्‍चों की गारंटी कौन लेगा!

भारत की पहचान एक ऐसे देश के रूप में रही है, जहां बाढ़ आने के पहले उसकी सूचना तक देने का काम बेहद अनिच्‍छा से किया जाता रहा है. हम एक चीज़ को दूसरे से जोड़ने और अपनी जिम्‍मेदारी दूसरों पर थोपने के मामले में बहुत आगे रहे हैं. बच्‍चे हमारे हैं. उनके शुभचिंतक के रूप में भी हमारा नाम ही सबसे आगे है. उसके बाद भी उनके प्रति हमारा रवैया अरुचिपूर्ण है. उनके जन्‍म लेते ही हम किसी बड़े स्‍कूल की तलाश में जुट जाते हैं. उसके बाद उनके प्रवेश होते ही हम मान लेते हैं कि हमारा काम पूरा हुआ.


लाइव टीवी

Trending news