Advertisement
  • Sachin Kumar Jain

    सचिन कुमार जैन

Stories by Sachin Kumar Jain

नैराश्य में घिरे किसान के सामने आत्महत्या ही विकल्प क्यों?

Farmers

नैराश्य में घिरे किसान के सामने आत्महत्या ही विकल्प क्यों?

•परंपरागत रूप से किसान और खेती का काम गरिमा और आत्मनिर्भरता के आधार रहे हैं, लेकिन आर्थिक विकास के इस दौर में ये 'अति नैराश्य और आत्महत्या' के कारण चर्चा में हैं. किसानों की आत्महत्या के पीछे एक बड़ा कारण उन्हें उपज का सही दाम न मिलना, आपदाओं-फसल की खराबी की खराबी की स्थिति में व्यवस्थागत संरक्षण न मिलना, कृषि कार्यों की लागत का बढ़ना और नीतिगत रूप से खेती को कमज़ोर करने वाले कदम हैं. सरकार कृषि सब्सिडी कम कर रही है और इसकी एवज में बीमा और ऋण की व्यवस्था कर रही है. भारतीय कृषि व्यवस्था के सन्दर्भ में यह उचित नीति है.

Oct 5,2017, 14:54 PM IST

Trending news

Read More