चुनावनामा: मतदाताओं ने नकारे 1025 उम्‍मीदवार, 494 नहीं बचा सके अपनी जमानत
topStories1hindi510820

चुनावनामा: मतदाताओं ने नकारे 1025 उम्‍मीदवार, 494 नहीं बचा सके अपनी जमानत

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए प्रत्‍याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. यह प्रक्रिया पूरी हो इससे पहले हम आपको बातते हैं 1957 में हुए देश के दूसरे लोकसभा चुनाव का हाल. 1957 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनसंघ के 4, सीपीआई के 24, प्रजा सोशलिस्‍ट पार्टी के 55 और क्षेत्रीय दलों के 40 उम्‍मीदवारों की इस चुनाव में जमानत जब्‍त हो गई थी.    

चुनावनामा: मतदाताओं ने नकारे 1025 उम्‍मीदवार, 494 नहीं बचा सके अपनी जमानत

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए प्रत्‍याशियों ने अपना नामाकंन शुरू कर दिया है. अब 23 मई को पता चलेगा कि सफलता का ऊंच किस करवट बैठेगा. 2019 के लोकसभा चुनावों के नतीजे से पहले हम चुनावनामा में आपको 1957 में हुए देश के दूसरी लोकसभा चुनाव में ले चलते हैं. देश का नीति निर्धारक बनने के लिए 1957 के दूसरे लोकसभा चुनाव में 1519 प्रत्‍याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. जिसमें सर्वाधिक 490 प्रत्‍याशियों की दावेदारी इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से पेश की गई थी. 1957 के इस चुनाव में भारतीय जनसंघ के 130, सीपीआई के 130 और प्रजा सोशलिस्‍ट पार्टी के 189 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में थे. इसके अलावा, क्षेत्रीय दलों के 119 और 481 निर्दलीय प्रत्‍याशियों ने जनता के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की थी. हालांकि यह बात दीगर है कि कुल 494 लोकसभा सीटों के लिए हुए इस चुनाव में 1025 दावेदार जीत हासिल करने में नाकाम हुए थे. इसके अलावा, चुनाव में 494 उत्म्‍मीदवार अपनी जमानत बचाने में भी असफल रहे थे. 


लाइव टीवी

Trending news