अगर सपने में आपने खुद को काला तिल खाते देखा है तो सतर्क हो जाएं. यह किसी अशुभ घटना का संकेत है. यह ठीक नहीं माना जाता है. इसका अर्थ है बदनामी होना. जानिए और क्या कहते हैं सपने
कम ही लोग जानते हैं कि साल में दो बार गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) भी मनाई जाती है, जिसमें मां दुर्गा की पूजा गुप्त रखकर की जाती है. मान्यता है कि गुप्त तरीके से मां की अर्चना पर इसका फल भी कई गुना मिलता है, लेकिन इसके लिए भी कुछ बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है.
मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी (Basant Panchami) इस साल 16 फरवरी को मनाया जाएगा. शादियों जैसे मंगल कार्यों के लिए भी यह दिन बहुत शुभ माना जाता है. प्रकृति में भी इसी दिन से बदलाव दिखने लगते हैं.
इस साल16 फरवरी को देशभर में बसंत पंचमी को पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा कर उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है. ऐसे में अगर आप राशि के अनुसार कुछ मंत्रों का जाप करें तो इससे आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.
गुप्त नवरात्रि को तंत्र-मंत्र साधना के लिए विशेष तौर पर जानी जाती है. कहते हैं कि तांत्रिक गुप्त नवरात्रि के दिनों में महाविद्याओं को सिद्ध करने के लिए मां दुर्गा की आराधना करते है.गुप्त नवरात्रि से जुड़ी एक पौराणिक और प्रचलित कथा है जो इसके महत्व को समझाती है.
अगर आपने खुद को सपने में थूकते देखा है तो सतर्क हो जाएं. यह एक अशुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आप के खर्चे बेवजह बढ़ सकते हैं. आप किसी आर्थिक संकट में फंस सकते हैं.
9 फरवरी 2021 यानी आज भौम प्रदोष व्रत है. भौम प्रदोष व्रत वह विशेष दिन होता है, जब मंगलवार को प्रदोष व्रत पड़ता है. इस तरह यह दिन महादेव और उनके रुद्रावतार हनुमान दोनों ही के लिए खास बन जाता है.
कर्क राशि के अनुसार आज कोई नई शुरुआत हो सकती है. आमदनी बढ़ेगी. मित्र खर्च कराएंगे या उन के कारण नुकसान हो सकता है. मित्रों से सावधान रहें. इसके अलावा क्या कह रही हैं अन्य राशियां, जानिए यहां-
हिन्दू धर्म के सबसे विशेष माघ माह में आध्यात्मिक पर्व गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल यह पर्व 12 फरवरी से शुरू हो रहा है.
16 फरवरी को देशभर में बसंत पंचमी मनाई जा रही है. इस मां सरस्वती की अर्चना की जाती है. मां सरस्वती के इस शुभ दिन पर कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान भी रखा जाता है.
स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में भविष्य में घटने वाली कुछ घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं. इन संकेतों और इसके फल को अगर हम समझ जाएं तो उसी तरह से हम खुद को तैयार कर सकते हैं.
अगर आप सपने में पीने पीते देख रहे हैं/रही हैं तो यह इस बात की ओर इशारा है कि जो भी मनोकामना आपकी रही होगी और इच्छा आपके मन में दबी रह गई होगी, उसे पूरे होने का वक्त आ गया है.
मेष राशि के लिए व्यवसाय में फायदा होने के योग हैं. वाद-विवाद से बचें. आमदनी के हिसाब से दिन अच्छा है. स्वास्थ्य के अनुसार दिन भारी है. तिल के तेल का दान करें. जानिए अन्य राशियों का हाल
व्याघात का अर्थ है किसी तरह का आघात लगना. अगर इस योग में कोई कार्य किया गया तो बाधाएं आएंगी साथ ही व्यक्ति को आघात भी झेलना होगा. आज यही व्याघात योग है.
2021 में गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से शुरू हो रही है. ऐसे में अगर आप भी मां दुर्गा को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपनी पूजा में कुछ खास सामग्री को शामिल करना बिल्कुल न भूलें.