अंग्रेजी शासन काल में प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले को बाधित करने की कोशिश की गई थी. इस दौरान पहले तो माघ मेले को बंद कराने की ही कोशिश की गई. दरअसल अंग्रेजों में 1857 की क्रांति के बाद एक भय बैठ गया था कि भारतीय कहीं भी ऐसी एक जगह अगर बिना किसी पूर्व सूचना के इकट्ठे हो सकते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं.
मिथुन राशि के लोगों के लिए जरूरी है कि आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल करें. वृषभ राशि के लोग किसी पुराने दोस्त से मिलकर खुश हो जाएंगे.
सनातन परंपरा में ‘भगवान सत्यनारायण’ को भगवान विष्णु जी का ही एक स्वरूप माना गया है. ऐसे में हर माह सत्यनारायण की पूजा अर्चना किये जानें का विधान है. जिसके लिए हर महीने पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की आराधना करते हुए उनका व्रत किया जाता है.
मिथुन राशि के लोगों को आज शारीरिक कष्ट होने के योग बन रहें हैं. व्यर्थ की टेंशन लेने से बचें. आज एक तरफ से कुछ आर्थिक नुकसान होगा. परन्तु अच्छी बात ये होगी की दूसरी तरफ से उतना ही लाभ आपको प्राप्त होगा.
ज्योतिषशास्त्र में अतिगण्ड योग अशुभ योगों में से एक माना जाता है. इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के विषय में कहा जाता है कि इनका व्यवहार ऐसा होता है जिससे इनके कुल परिवार की मर्यादा पर हानि आती है.
वृष राशि के लोगों को आज राजनीतिक संबंधों से लाभ मिलेगा. कोशिश ये करें की आज ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ समय बिताने का प्रयास करें. सौदेबाज़ी के काम में फायदा होगा.
आज बेहद खास पुष्य नक्षत्र है. गुरुवार वार को पुष्य नक्षत्र होने से आज अति शुभ गुरु-पुष्य योग भी बन रहा है परन्तु 13:17 से गंडमूल आश्लेषा नक्षत्र आरम्भ हो जायेगा साथ ही शोभन योग बना हुआ है.
वृष राशि के लोगों को आज लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा के दौरान आज दिलचस्प व्यक्ति से मुलाकात भी हो सकती है. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. आपकी आमदनी बढ़ने के योग भी दिखाई दे रहें हैं. श्री कृष्ण का पूजन करें.
तिल द्वादशी के दिन तिल का दान करने से लेकर तिल को स्नान के पानी में डालकर उस जल से स्नान करने और तिल को खाने का विशेष महत्व बताया गया है. सनातन परंपरा के अनुसार तिल को बेहद ही पवित्र, पाप दूर करने वाला और पुण्यदाई माना जाता है.
अगर मन में कोई कमजोरी है तो माघ मास की पूर्णिमा को चंद्रमा को दीपदान करने से इससे छुटकारा पाया जा सकता है. माघ मास की पूर्णिमा को दीपदान से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है. घर में धन, यश और कीर्ति आती है.
वृष राशि के लोग आज गुस्से पर नियंत्रण रखें. क्रोध करने से आज आप अपने बनते काम भी बिगड़ देंगे. संतान के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे.धन की कमी आज महसूस हो सकती है. खर्चे कम करने का प्रयास करें.
जया एकदाशी को भी भगवान विष्णु की आराधना के लिए उनका व्रत रखा जाता है. पूजन में भगवान विष्णु को पुष्प, जल, अक्षत, रोली तथा विशिष्ट सुगंधित पदार्थों अर्पित करना चाहिए. जया एकादशी का यह व्रत बहुत ही पुण्यदायी होता है.
कहते हैं कि मन अच्छा तो सब अच्छा. सनातनी परंपरा और ज्योतिष के बीच भी गहरा संबंध है. ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा मन का कारक है. यानी हमारा मन ही चंद्रमा है. ऐसे में पूर्णिमा वह समय होता है जब हम अपने मन को मजबूत कर सकते हैं. आज से ही उपाय करना शुरू कर दीजिए.
मिथुन राशि के लोगों के आज रुके हुए काम पूरे होंगे. सरकारी कामों में अफसरों का सहयोग प्राप्त होने के योग भी दिखाई देते हैं. आज काम को लेकर ज्यादा व्यस्त रहेंगे. जानिए क्या कह रही हैं अन्य राशियां-