वृष राशि के लोग सुख और शांति महसूस करेंगे. परन्तु मन की चंचलता के कारण व्यसनो में न फसें. मां का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. उनका खास ख्याल आज के दिन आपको रखना पड़ेगा. मां दुर्गा को गुलाब का फूल या मोगरे का इत्र चढाएं. मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करें.
आज मां दुर्गा के उपासकों के लिए खास दिन है. आज गुप्त नवरात्रि का व्रत समाप्त हो रहा है. 21 फरवरी को महानवमी है. गुप्त नवरात्रि में मां आदिशक्ति की दस महाविद्याओं की साधना की गई है. आज उन्हीं व्रतों की पूर्णाहुति का दिन है. गुप्त नवरात्रि का समय सिद्धियां प्राप्त करने का समय माना जाता है
महाभारत के युद्ध में पितामह भीष्म ने 10 दिन तक युद्ध किया. उन्हें भूमि पर गिराने के लिए अर्जुन को शिखंडी का सहारा लेना पड़ा और उसकी ओट से बरसाए गए बाण पितामह की शैय्या बन गए. इच्छामृत्यु का वरदान पाए पितामह ने तुरंत मृत्यु नहीं स्वीकार की.
कर्क राशि के लोगों का आज पुराना कोई काम पूरा होगा. परन्तु फाइनल करने से पहले अच्छी तरह जरूर देख लें. वहीं वृष राशि वालें लोग अपनी सलाह किसी को देने की वजह से परेशान हो सकते हैं.
हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि मासिक दुर्गाष्टमी कहलाती है. इसके साथ ही माघ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भीष्म अष्टमी भी कहते हैं. पितामह भीष्म ने इस दिन प्राण त्याग किए थे.
मैसूर के थिरमकुदालु नरसीपुर हर तीन साल पर ग्रहों की विशेष स्थिति होने पर कुंभ का आयोजन करता है. इसे यहां दैव्यम स्नान के तौर पर जाना जाता था. माघ मास में यहां पुराने समय से एक मेले जैसा आयोजन होता आ रहा था. जिसे पिछली शताब्दी में ही कुंभ के आयोजन के तौर पर पहचान दी गई है.
वृष राशि वाले लोग आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आज उनकी सेहत बिगड़ सकती है जिसकी वजह से आप परेशान रहेंगे. परिवार में किसी से मन मुटाव रहेगा. आज घर में किसी मामले को लेकर आपका तनाव बढ़ सकता है. वाद-विवाद से बचें. दूध-दही का दान करें.
आज गुप्त नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की आराधना की जाती है. आज के दिन पूरे विधि-विधान से मां की अर्चना करने पर शत्रुओं का तो नाश होता ही है, साथ ही हर प्रकार के भय से भी मुक्ति मिलती है.
वृष राशि वालों को आज हर काम में विघ्न आने के योग हैं. आज आपके कोर्ट- कचहरी सम्बन्धित कार्य, सुलझने के बजाय उलझ सकते हैं. आज धन लाभ होगा. बैंक बैलेंस बढ़ने के योग बन रहें हैं. इसके साथ ही स्वर्ण धारण करने से आपको फायदा होगा. गेहूं का दान करें.
आज गुप्त नवरात्रि का छठा दिन है. आज के दिन मां कात्यायनी की पूरे विधि-विधान से अर्चना करने से सभी समस्याओं का विनाश होता है और मन को नियंत्रण में रखने की क्षमता मिलती है.
अगर आपको ऐसा लगता है कि दिन-रात मेहनत करने पर भी आपको अपने काम को सही फल नहीं मिल पा रहा है तो इसके लिए अब आपको कुछ उपाय करने की जरूरत है. जो आपको जीवन में सफलता दिलाएंगे.
भारत के सांस्कृतिक विरासतों के कालखंड में संगम पीरियड को देखें तो महामहम महाकुंभ का खूब सुंदर जिक्र मिलता है. इसी वर्णन का पन्ना तमिलनाडु के कुंभकोणम नामके प्राचीन शहर की ओर ले चलता है. जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है और जो धार्मिक मान्यताओं और प्रतीकों का युगों पुरना केंद्र रहा है.
केतु के पहले गण्डमूल नक्षत्र को अश्विनी नक्षत्र कहा जाता है. अश्विनी नक्षत्र मेष राशि में शून्य अंश से प्रारम्भ होकर तेरह अंश बीस मिनट तक रहता है. जानिए पंचांग की पूरी जानकारी