फरवरी की 16 तारीख को बसंत पंचमी का उत्सव मनाया जाएगा. चेतना का यह उत्सव ज्ञान का पर्व भी है और देवी मां सरस्वती का विशेष दिन है. सनातन और आध्यात्म की दृष्टि से मां सरस्वती ही समस्त ज्ञान हैं. वही वेदों का स्वरूप भी हैं.
7 फरवरी को Rose Day है. ज्योतिष मेष राशि और वृश्चिक राशि को सावधान कर रहा है. इन दोनों राशि के लोगों को अपने साथी को लाल गुलाब (Red Rose), लाल तोहफे (Red Gift) नहीं देना चाहिए. ऐसा क्यों है?
स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में भविष्य में घटने वाली कुछ घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं. इन संकेतों और इसके फल को अगर हम समझ जाएं तो उसी तरह से हम खुद को तैयार कर सकते हैं.
कर्क राशि वालों के लिए आज अपनी योग्यता का लाभ उठाने का दिन है. तो वहीं कन्या राशि वालों को आज छोटी-छोटी बातें परेशान कर सकती हैं. जानिए अन्य राशियों का भी हाल
आचार्य विक्रमादित्य के अनुसार, पञ्च ग्रही योग नए राजनीतिक विवाद उत्पन्न करेगा, भूकंप को योग बनेंगे. आचार्य के अनुसार दोनों ही स्थितियां और उनके उदाहरण लगातार सामने हैं. जानिए और क्या है आज के पंचांग में खास
घरों में पूजा करने के लिए इस नवरात्रि की व्रत-विधि भी पहले की ही तरह है. इसमें यह ध्यान रखना चाहिए कि इन दिनों देवी के जिस स्वरूप की पूजा होती है वह उनकी पराशक्तियां भी हैं. इसलिए पूजा के दौरान शांत मन से जाप-व्रत आदि करना चाहिए.
भगवान गणपति का एक नाम मंगलमुखी भी है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका मुख देखने से सब शुभ ही शुभ होता है. इसी भ्रम में लोग कई बार भूल करते हैं और घर के बिल्कुल बाहर दरवाजे के ऊपर गणेशप्रतिमा या चित्र लगा देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए.
अगर आपने सपने में सूखा पेड़ देखा है तो निश्चिंत रहे. इसका अर्थ है कि आपको लाभ होगा. सूखा वृक्ष देखना एक शुभ फलदायी स्वप्न होता है. जानिए और भी सपनों का अर्थ
तुला राशि कह रही है कि आज आपको यश नहीं मिलेगा. कुछ भी कार्य कर लें. नौकरी में लाभ हो सकेगा. आर्थिक योग-कुछ अच्छा, कुछ खराब रहेगा. भगवती लक्ष्मी का पूजन करें.
मान्यता है कि बसंत पंचमी (Basant Panchami 2021) के दिन पीले कपड़े पहने जाते हैं. पीला कपड़ा पहनना एक तरह से प्रकृति के साथ एक हो जाना या उसमें मिल जाने का प्रतीक है. यह बताता है कि हम प्रकृति से अलग नहीं है. जैसी प्रकृति वैसे ही हम भी हैं. आध्यात्म के नजरिए से देखें तो पीला रंग प्राथमिकता को भी दर्शाता है.
अगर आपने सपने में देखा है कि आप फटे कपड़े पहन कर घूम रहे हैं तो चिंता मत कीजिए. दरअसल यह सपना बता रहा है कि अब आपकी सारी चिंताएं खत्म होनी वाली हैं. भले ही यह सपना आपको बुरा लग रहा है, लेकिन स्वप्न विज्ञान के अनुसार यह सपना एक शुभ फलदायी स्वप्न होता है.
मेष राशि वालों के लिए आज नया संपर्क होने के योग हैं. आज मेहनत की कमाई का लाभ होगा है. घर में सहयोग बढ़ेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. मां अन्नपूर्णा का पूजन करें.
आज प्रदोष काल अष्टमी है. आज स्नान दान का बहुत महत्व है. कहा गया है इसका इच्छा अनुसार फल मिलता है. स्वाति नक्षत्र और शुभ योग है. भगवान विष्णु की पूजा का विशेष फल मिलता है. आज पंचांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य
देवी मां सरलता की देवी हैं. इसलिए मां सरस्वती की पूजा बेहद सरल है. कुछ खास बातों का ध्यान रखकर आप अपनी पूजा को सफल बना सकते हैं. देवी मां को पीला रंग प्रिय है. यह चेतना का प्रतीक है. मां सरस्वती के कारण सृष्टि चैतन्य हो उठी थी. इसलिए आध्यात्म में इसे चेतना का दिन भी कहते हैं.
बुध ग्रह का पंचग्रही संयोग 4 फरवरी से 12 फरवरी तक बन रहा है. यह दिन इसलिए भी अहम है क्योंकि इसी बीच वैलेंटाइन वीक के खास दिन भी पड़ने वाले हैं. 7 फरवरी से Rose Day के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. ऐसे में बुध ग्रह और साथ में अन्य ग्रहों की स्थिति इस पर असर डालेगी.