Bollywood Latest Updates: '12वीं फेल' IMDB की ग्लोबल टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. '12वीं फेल' IMDB की इस लिस्ट में जगह बनाने वाले इकलौती हिंदी फिल्म है. तो वहीं यामी गौतम ने 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी में फिल्म शूट की है.
Trending Photos
Bollywood Latest News in Hindi: विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' ने बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर कमाल परफॉर्मेंस देने के बाद एक नई सक्सेस पा ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो '12वीं फेल' ने दुनियाभर की टॉप फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. कहा जा रहा है कि '12वीं फेल' ग्लोबल आईडीबी टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. कमाल बात यह है कि 250 फिल्मों की लिस्ट में '12वीं फेल' इकलौती हिंदी फिल्म है. तो वहीं यामी गौतम ने 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म शूटिंग के दौरान भी वह प्रेग्नेंट थीं और उन्होंने प्रेग्नेंसी में एक्शन सीन्स शूट किए हैं. विक्रांत और यामी के साथ-साथ शाहिद कपूर और कृति सेनन अपनी नई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर खूब तारीफें बटोर रहे हैं. इसी तरह से एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी खबरें जानने के लिए बने रहें जी न्यूज हिंदी के साथ...