डियर जिंदगी : कोमल मन के द्वार…
topStories1hindi445793

डियर जिंदगी : कोमल मन के द्वार…

कोमलता की खोज में बहुत इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं, वह तो ऐसी सरल चीज है तो खामोशी से आपके भीतर रहती है, बस उसे सुनने और समझने की जरूरत होती है.

 

हम सब अपने-अपने हिस्‍से का संघर्ष करते हुए कई बार इतने कठोर होते जाते हैं कि हमारी कोमल भावनाओं के छिद्र, द्वार बंद हो जाते हैं. यह द्वार कुछ-कुछ ऐसे ही होते हैं, जैसे रोम छिद्र, जिन्‍हें बंद होने पर खोलने के उपाए किए जाते हैं. ऐसे ही जतन मन की कोमल भावना के द्वार खोलने के लिए जरूरी हैं. जरूरी है कि मन की गहराई में दूसरों के लिए प्रेम,स्‍नेह और उदारता रहे. अपनों के लिए भी और अपरिचितों के लिए भी.


लाइव टीवी

Trending news