डियर जिंदगी: बच्‍चों को रास्‍ता नहीं , पगडंडी बनाने में मदद करें!
topStories1hindi479880

डियर जिंदगी: बच्‍चों को रास्‍ता नहीं , पगडंडी बनाने में मदद करें!

हम बच्‍चों के अंतर्ज्ञान , सहजबोध पर यकीन करने की जगह अपने मन की सुनने में कहीं अधिक यकीन रखते हैं. इसी वजह से बच्‍चों के निर्णय में घालमेल करते हैं.

डियर जिंदगी: बच्‍चों को रास्‍ता नहीं , पगडंडी बनाने में मदद करें!

बच्‍चे के स्‍कूल में प्रवेश लेने के साथ ही उम्‍मीद का कारवां आसमां छूने लगता है .  बच्‍चे की प्रतिभा को परखने के लिए इतनी तरह की चीजों ने बाजार सजा लिया है कि बच्‍चा हर पल अपने निर्णय बदलने लगता है . 


लाइव टीवी

Trending news