डियर जिंदगी: शुक्रिया 2.0 !
topStories1hindi477014

डियर जिंदगी: शुक्रिया 2.0 !

बॉलीवुड जिस तरह की चीजें रचता है, उसमें ऐसी रचना की गुंजाइश नहीं होती. तीनों ‘खान’, अमिताभ बच्‍चन में ऐसा ‘लोहा’ नहीं है, जिस पर पांच सौ करोड़ का दांव वह भी पर्यावरण पर आधारित कथा के लिए लगाया जा सके! 

डियर जिंदगी: शुक्रिया 2.0 !

रजनीकांत भारत के संभवत: पहले ऐसे अभिनेता हैं , जिनके नाम के पहले फिल्‍म में सुपरस्‍टार लिखा जाता है. रजनीकांत के विषय, उनका सुपर ह्यूमन रवैया, नजरिया सबकुछ इस बात पर होता है कि उनके प्रशंसक इसके लिए तैयार हैं. हम यह भी कह सकते हैं कि फि‍ल्‍म देखने वालों के लिए नहीं बनाई जाती, बल्कि रजनीकांत के लिए बनाई जाती है, जिसे उनके चाहने वाले भी देखते हैं. शायद, इसी वजह से मैं उनकी फि‍ल्‍मों के लिए कभी सिनेमा हॉल नहीं जा सका. जो देखा टेलीविजन पर ही देखा. 


लाइव टीवी

Trending news