बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के दोषी लालू यादव की जेल यात्रा फिलहाल जारी रहेगी अर्थात उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा क्योंकि उनकी जमानत पर सुनवाई टल गई है.
बैंक घोटाले के आरोपी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मुद्दे पर कई दिनों से केंद्र की मोदी सरकार प्रयास कर रही है लेकिन सरकार को अब तक सार्थक सफलता नहीं मिली है. विपक्षी पार्टियां इस मामले पर मोदी सरकार को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगी रहती हैं.
बैंक घोटाले के आरोपी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मुद्दे पर कई दिनों से केंद्र की मोदी सरकार प्रयास कर रही है लेकिन सरकार को अब तक सार्थक सफलता नहीं मिली है. विपक्षी पार्टियां इस मामले पर मोदी सरकार को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगी रहती हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चुनाव आयोग के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें राज्य के आगामी उप-चुनावों में मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द कर करने की बात थी. साथ ही शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग को नोटिस भी थमा दिया है.
प्रदूषण के मामले पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस ए बोबडे ने कहा है कि मुझे कुछ विशेषज्ञों ने जानकारी दी है कि प्रदूषण (Pollution) की वजह सिर्फ पराली (Parali) नहीं है. उन्होंने कहा कि आप लोग लंबी लंबी खूबसूरत गाड़ियों में घूमना बन्द करें.
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की सरकार विपक्ष के नेताओं और अपने आलोचकों के साथ कैसा बर्ताव करती है, ये किसी से छिपा नहीं है. बेहद अलोकतांत्रिक ढंग से सरकार चलाने वाली ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है.
कोलकाता उच्च न्यायालय (Kolkata Highcourt) ने दुर्गा पूजा के संबंध में बड़ा आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल नो एंट्री जोन घोषित होगा.
आंध्रप्रदेश के CM की मुश्किलें बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ कानून के छात्र लामबंद हो रहे हैं और मामला बहुत गंभीर हो गया है. पूरे देश से इन छात्रों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) को पत्र भी लिखा है.
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि हमारी अपील को स्वीकार कर लिया गया है. जिला जज ने जितने भी विपक्षी थे उन्हें नोटिस जारी किया है. मजिस्द पक्ष को जवाब देना है. कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान, ईदगाह ट्रस्ट, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, शाही मस्जिद ईदगाह को नोटिस भी भेजा है.
सुनवाई के दौरान पीड़िता की तरफ से वकील सीमा कुशवाहा ने अपनी बात रखी, वहीं यूपी सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल ने तुषार मेहता ने दलील दी. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पीड़ित परिवार ने मामले की ट्रायल दिल्ली में कराने की अपील की.
कथित पीड़िता मंगलवार को एमपी, एमएलए कोर्ट में पेश हुई और अपने द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लगाए आरोपों को वापस ले लिया. लखनऊ कोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर इस मामले की सुनवाई कर रहा था.
काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सुनवाई टल गई है. अब 15 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी. आपको इस रिपोर्ट में काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े कई अहम तथ्य की जानकारी देते हैं..
आज की सुनवाई में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की याचिका के एडमिट होने के साथ बहस शुरू होने पर फैसला लिया जाएगा. कोर्ट तय करेगा कि ये केस सिविल कोर्ट में चलेगा या वक्फ ट्रिब्यूनल लखनऊ में.
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला फिर कोर्ट में पहुंच गया है, ज़िला कोर्ट में आज सुनवाई हुई. याचिका में सिविल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है. 16 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित की गई है..
हाथरस (Hathras) में युवती के साथ हुई बर्बरता के मामले में पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए हैं. उच्च न्यायालय में इस मामले पर जमकर बहस हुई और दोनों तरफ से तर्क रखे गए.
हाथरस केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज की सुनवाई पूरी हो गई है. पीड़त पक्ष ने अदालत में अपना बयान दर्ज कराया. सरकार की तरफ से अधिकारियों ने पक्ष रखे. इस मामले में अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी..