डियर जिंदगी : जो तुम्‍हें अपने करीब ले जाए...
topStories1hindi482395

डियर जिंदगी : जो तुम्‍हें अपने करीब ले जाए...

हम भूल रहे हैं कि मिट्टी का घड़ा, फ्रि‍ज नहीं. फ्रि‍ज का पानी लाख ठंडा हो, लेकिन उसमें मिट्टी का स्‍वाद नहीं. हमें अपनी मिट्टी के स्‍वाद को खजाने की तरह सहेजना है. इसमें ही जीवन की सुगंध है.

डियर जिंदगी : जो तुम्‍हें अपने करीब ले जाए...

नया साल पंख फैलाए हमारी ओर बढ़ रहा है. साल के तीन सौ पैंसठ दिनों में यह दिन कुछ अलग तरह के होते हैं. कुछ अनमने, ऊंघते, नए की अभिलाषा में 'पुराने'! इन दिनों दोस्‍त, शिक्षक, सीखने-सिखाने वाले अक्‍सर सलाह का पिटारा खोल देते हैं. देखो, यह बदल लो. देखो 'उसकी' यह बात कमाल की है. काश! ऐसा हो पाता कि तुम्‍हारे भीतर उसकी यह खूबी होती. काश! ऐसा होता कि तुम 'कुछ' उसके जैसे होते.


लाइव टीवी

Trending news